सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: 'ट्रॉफी पैक कराओ…' नेपोटिज्म का आरोप लगाकर भड़का यह...

Bigg Boss 19: ‘ट्रॉफी पैक कराओ…’ नेपोटिज्म का आरोप लगाकर भड़का यह कंटेंट क्रिएटर, जानिए क्यों VIP पास और PR को लेकर हुआ आग बबूला

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत से पहले ही मिकी मेकओवर काफी चर्चा में रहे थे। कहा जा रहा था कि उन्हें मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया गया है हालांकि इस सबके बीच अब खबर है कि वह Bigg Boss 19 का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि शो को लेकर अपनी बेबाकी जाहिर करने की वजह से वह अक्सर चर्चा में होते हैं। ऐसे में इस बार उनके निशाने पर Shehnaaz Gill के भाई शहबाज बदेशा है जिन पर उन्होंने नेपोटिज्म तक का आरोप लगा दिया है। बिग बॉस खबरी ने इस वीडियो को जारी किया है जहां Micky Makeover का बेबाकपन चर्चा में है।

Bigg Boss 19 मेकर्स और Shehbaz Badesha पर फूटा मिकी मेकओवर

दरअसल Micky Makeover ने वीडियो में कहा कि बिग बॉस का टिकट अब टैलेंट से मिलता है या बहन का नाम चिपका के सीधा अंदर घुस जाओ। हां मैं शहनाज दिल का फैन हूं और उनकी जर्नी की रिस्पेक्ट करता हूं पर उनके भाई की सीधा बिग बॉस में एंट्री वह भी कनेक्शन पर इससे बड़ा मजाक और कुछ भी नहीं है। बाकी कंटेस्टेंट साल भर मेहनत करके अपनी जिंदगी लगा देते हैं और तुम Vip पास लेकर सीधा इंट्री कर लो नहीं यह ठीक नहीं है।

शहनाज गिल के घर भेज दो बिग बॉस 19 की ट्रॉफी

Bigg Boss 19 को लेकर मिकी मेकओवर ने आगे कहा “माहिरा शर्मा जिसके साथ Shehnaaz Gill की शुरुआत से अनबन रही है वह शहबाज बदेशा के सपोर्ट में खड़ी है। यह दोस्ती है या पीआर स्टंट। अगर नाम से ही ट्रॉफी ही मिलनी है तो जीत भी उनको ही मिलनी है तो ऐसा करो ट्रॉफी पैक कराओ और शहनाज गिल के घर भिजवा दो।” शहनाज गिल के भाई Shehbaz Badesha को लेकर मेकओवर की टिप्पणी ने एक संग्राम की शुरुआत कर दी है जिसे देखने के बाद यूजर्स इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आए। कंटेंट क्रिएटर की धज्जियां उड़ाते दिखे। लोगों का कहना है कि यह बेवजह कंटेंट बना रहा है ताकि इसे लोगों का फोकस मिल सके। यूजर्स का कहना है कि शहबाज बदेशा को बिग बॉस 13 में खूब पसंद किया गया था इसलिए उन्हें ऑफर किया है।

सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 24 अगस्त से शुरू होने के लिए तैयार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories