Home मनोरंजन Bigg Boss 19: ‘कितनी मोटी है पुग्गे जैसा मुंह…’ अशनूर कौर पर...

Bigg Boss 19: ‘कितनी मोटी है पुग्गे जैसा मुंह…’ अशनूर कौर पर बेबाक हुई तान्या मित्तल पर आवेज सहित इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा, मृदुल को रोते देख तिलमिलाए गौरव खन्ना

Bigg Boss 19: अशनूर कौर पर बॉडी शेमिंग कमेंट सुनने के बाद आवेज दरबार सहित इन सेलेब्स का गुस्सा फूटा है। वहीं दूसरी तरफ मृदुल तिवारी के सपोर्ट में गौरव खन्ना आए और कुनिका सदानंद पर भड़क गए।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर ड्रामे कम होने का नाम नहीं ले रहा है और इस सबके बीच अशनूर कौर चर्चा में आ गई है। दरअसल बीते दिन तान्या मित्तल कुनिका सदानंद और नीलम गिरी इशारों इशारों में अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग करने की जुर्रत की। बिग बॉस 19 जैसे शो में इस तरह खुलेआम किसी लड़की के बारे में बेबाक होना तान्या मित्तल के लिए भारी पड़ा है और ऐसे में बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट आवेज दरबार सहित कई सेलेब्रिटीज का गुस्सा फूट पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ मृदुल तिवारी को रोते हुए देख गौरव खन्ना आउट ऑफ़ कंट्रोल हो जाते हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा।

Bigg Boss 19 में अशनूर कौर पर कमेंट कर तान्या मित्तल फंसी चौतरफा

दरअसल लंबे समय से अशनूर कौर को कई दफा बिग बॉस 19 के घर में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ रहा है। उनके पीठ पीछे कंटेस्टेंट बात करने में पीछे नहीं रहते हैं लेकिन एक्स कंटेस्टेंट आवेज दरबार का गुस्सा फूट पड़ा है और इसे घटिया कमेंट बताते हुए अशनूर की स्ट्रांग बताया है। दरअसल अमाल मलिक ने पहले भी अंडे जैसी शक्ल कहा था तो तान्या ने पुग्गे जैसी मुंह बताया था। शहबाज ने कहा था थेपले जैसी शक्ल है तो बीते दिन तान्या मित्तल और नीलम गिरी हद पार करती हुई नजर आई थी। उन्होंने कहा था कि “कितनी मोटी है सारा दिन जिम करती रहती है फिर भी इतनी मोटी कैसे उसकी ड्रेस हम पर ज्यादा सूट करेंगे।”

आवेज दरबार सहित इन सेलेब्स का मिला अशनूर कौर को साथ

वहीं बिग बॉस 19 में इतने पर तान्या मित्तल नहीं रुकती है और वह कहती है उसके पोहे भी उसके जैसी घमंडी लगती है। अशनूर कौर इन बॉडी शेमिंग कमेंट्स को सुनकर आवेज दरबार के अलावा रोहन मेहरा, जन्नत जुबेर जैसे कई नामी सेलेब्स सामने आए हैं और इस तरह की बात करने पर उन्हें लताड़ लगा रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

मृदुल तिवारी के सपोर्ट में आए बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना

वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 19 में अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि मृदुल तिवारी की कैप्टंसी में उन्हें परेशान करने वाले लोगों पर गौरव खन्ना का गुस्सा फूटने वाला है। प्रोमो वीडियो में दिखाया जाता है कि फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बर्ताव को देखकर मृदुल तिवारी रोने लगते और वह कहते हैं कि मुझे इतना कमजोर कर दिया 3 दिन में इन्होंने। इस दौरान कुनिका सदानंद मृदुल तिवारी पर चढ़ने की कोशिश करती है तो गौरव खन्ना भड़क जाते हैं।

बिग बॉस 19 में आने वाले एपिसोड में क्या ड्रामा देखने को मिलता है इस पर फैंस की नजरे रहेंगी।

Exit mobile version