Bigg Boss 19: बीबी हाउस में इस वक्त रिश्तों की जबरदस्त उलझी हुई समीकरण देखने को मिल रही है। नेहल चुडासमा और बसीर अली के बिग बॉस 19 से जाते ही अचानक से गौरव खन्ना-मृदुल तिवारी के अच्छे दिन शुरु होते हुए दिख रहे हैं। दो महीनों से गिनी-चुनी फुटेज पा रहे इन दोनों कंटेस्टेंट को अब भर-भरकर कवर किया जा रहा है। वीकेंड के वार पर गौरव और मृदुल के गेम को लेकर रिएलिटी शो के होस्ट सलमान खान सहित फराह खान और अन्य लोग चेतावनी दे चुके हैं। लेकिन तब भी वो कुछ खास नहीं कर रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इन दोनों को ज्यादा दिखाया जा रहा है। जिसकी वजह से पूरे सीजन में तबाही मचाने वाली तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद का कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है।
Bigg Boss 19 में मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना हुए सुपर एक्टिव
इस बार का वीकेंड का वार बेहद खास रहा है। नेहल चुडासमा और बसीर अली को जिस तरह से बिग बॉस 19 से बाहर किया गया है। उस पर सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर बसीर अली के एविक्शन को अनफेयर कहा जा रहा है। लेकिन इस बीच अचानक से बीबी हाउस में गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी पर कैमरे घूमने लगे हैं। दोनों का स्क्रीन टाइम बढ़ा हुआ दिख रहा है। बिग बॉस के घर के ये दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो कि पिछले 2 महीनों से लापता चल रहे थे। लेकिन अब अचानक से एक्टिव हो गए हैं और अपने गेम से पूरे घर के समीकरण बदल दिए हैं। इन दोनों के जागने से घर के अन्य कंटेस्टेंट की फुटेज टाइम कम होता दिख रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, मृदुल और गौरव का गेम प्लान मेकर्स के साथ ऑडियंस को भी पसंद आ रहा है।
कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की कैसे बढ़ सकती हैं चुनौतियां
आपको बता दें, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी के एक्टिव होने से सबसे ज्यादा चुनौती कुनिका सदानंद और तान्या मितत्ल को मिलने वाली है। क्योंकि पूरे सीजन इन दोनों की बातें हुई हैं। इनका गेम अच्छा हो या फिर बुरा हो लेकिन ये बिग बॉस 19 के मेकर्स के और उनके कैमरों की चहिती बनी रही हैं। लेकिन अब अचानक से गौरव और मृदुल ने इनका कॉम्पिटिशन बढ़ा दिया है।
