Home मनोरंजन Bigg Boss 19: ‘कहीं शादीशुदा तो नहीं…’ खुद को चतुर चालाक बताकर...

Bigg Boss 19: ‘कहीं शादीशुदा तो नहीं…’ खुद को चतुर चालाक बताकर क्या तान्या मित्तल उगलवा लेगी अभिषेक बजाज से सच, एक्स वाइफ की रट लगाकर बनी ‘पोक क्वीन’

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल अभिषेक बजाज के एक्स वाइफ को लेकर चटकारे लेते हुए नजर आती हैं लेकिन इसके बाद आशनूर कौर भड़क जाती है। प्रोमो वीडियो देखने के बाद लोग तान्या मित्तल पर बिफरे दिख रहे हैं।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Screen Grab From x Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: फिलहाल बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज की शादी काफी चर्चा में है। भले ही उनका रिश्ता खत्म हो गया हो लेकिन यह आने वाले एपिसोड में एक विवाद की वजह बन सकती है। जब से बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार पर एक्स वाइफ का जिक्र सलमान खान ने किया है जैसे कंटेस्टेंट के तोते उड़ गए हैं। इस सबके बीच सबसे ज्यादा जो परेशान नजर आ रहे हैं वह खुद अभिषेक बजाज है। वहीं एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी जहां तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अशनूर कौर के साथ उनकी लड़ाई जाती है।

तान्या मित्तल ने Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज से किए तीखे सवाल

बिग बॉस 19 के इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा, “तान्या और फरहाना ने किया अभिषेक से एक पर्सनल सवाल क्या इसके कारण घर में होगा कोई नया बवाल।” इस प्रोमो में अभिषेक बजाज से तान्या कहती है कि क्या बाहर आ गया है तेरा शादीशुदा तो नहीं है ना। इस पर अभिषेक मना करते हुए नजर आते हैं तो तान्या मित्तल कहती है यह जो तू करता है ना गुड बाय फेस बहुत चतुर और शातिर हूं अभिषेक। कहीं तुम्हारी एक्स वाइफ बाहर आ गई हो। इस पर अभिषेक बजाज जवाब देते हैं कि अरे वह सब मुझे नहीं पता मेरी बहन है घर पर।

फरहाना भट्ट ने भी किया अभिषेक बजाज पर कमेंट

वहीं बिग बॉस में 19 के वीडियो में दिखाया जाता है कि अभिषेक बजाज इतना कहने के बाद वहां से उठकर जाने लगते हैं। इस पर फरहाना भट्ट कहती है कि तू वॉक आउट क्यों कर रहा है मालती की तरह। तान्या एक्स वाइफ कहकर चिढ़ाती है। इसके बाद बाथरूम एरिया में अभिषेक बजाज यह कहते हुए नजर आते हैं कि तान्या तो एक्स वाइफ कह रही है जिस पर अशनूर कौर भड़क जाती हैं।

बिग बॉस 19 में भड़की तान्या पर अशनूर

अशनूर कौर बिग बॉस 19 में तान्या से बात करने के लिए पहुंच जाती और कहती है किसी के पर्सनल लाइफ में क्यों जा रही हो। वहीं बाद में तान्या मित्तल अभिषेक बजाज से यह कहते हुए नजर आते हैं कि अगर तेरी वकील वह है तो मैं तुझे जीवन में पलट कर बात नहीं करूंगी। इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि तान्या जानबूझकर अभिषेक को पोक कर रही है।

वहीं इस सबके बीच कहा जा रहा है कि अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल वाइल्ड कार्ड के तौर पर नजर आ सकती है। हालांकि यह सिर्फ अफवाहें हैं या इसमें सच्चाई है यह देखना दिलचस्प है वहीं बसीर अली और नेहल चुडासमा घर से बेघर हो चुकी हैं।

Exit mobile version