Home मनोरंजन Bigg Boss 19: महिलाओं के फेवरेट Gaurav Khanna के Salman Khan ...

Bigg Boss 19: महिलाओं के फेवरेट Gaurav Khanna के Salman Khan ने लिए मजे, बोले  ‘आप अंदर जाएंगे तो सारे फ्लैग…’

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे ज्यादा पसंदीदा शो अनुपमा से फेमस होने वाले गौरव खन्ना की आखिरकार बिग बॉस 19 में एंट्री हो ही गई है. सलमान खान ने उन्हें कलर्स का बेटा बुलाते हुए भव्य स्वागत किया.

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: Picture Credit: Google

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे ज्यादा पसंदीदा शो अनुपमा से फेमस होने वाले गौरव खन्ना की आखिरकार बिग बॉस 19 में एंट्री हो ही गई है. सलमान खान ने उन्हें कलर्स का बेटा बुलाते हुए भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही महिलाओं का फेवरेट बताते हुए मजे भी लिए. गौरव खन्ना ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो कर चुके हैं. उनकी एक्टिंग और स्मार्टनेस महिलाओं को काफी पसंद आती है. यही वजह है कि, होस्ट Salman Khan ने टीवी एक्टर Gaurav Khanna को बीबियों को फेवरेट बताया है.

Bigg Boss 19 में हुई Gaurav Khanna की धांसू एंट्री

आपको बता दें, गौरव खन्ना को TV का सबसे पसंदीदा एक्टर कहा जाता है. उन्होंने बिग बॉस 19 में 9वां कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की है.

Watch Video

गौरव खन्ना ने ‘अनुपमा’ शो के जरिए घर-घर में पहचान बनाई है. उनका अनुज नाम रोल काफी पसंद किया जाता है. स्टेज पर डांस करते हुए गौरव खन्ना ने एंट्री की थी. जिसके बाद रिएलिटी शो होस्ट कर रहे सलमान खान ने कहा कि, “देख लो ये है वो लड़का, जिसकी वजह से आपकी बीवियां आपको ताने मारती हैं। आप ग्रीन फ्लैग हैं। पर घर के अंदर जाएंगे तो सारे फ्लैग बाहर आएंगे।” इस दौरान Salman Khan ने टीवी एक्टर Gaurav Khanna की जमकर तारीफ की है.

कौन है Gaurav Khanna?

गौरव खन्ना सिर्फ अनुपमा शो ही नहीं बल्कि सीआईडी, कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन, मेरी डोली तेरे अंगना, मेरी डोली तेरे अंगना,तेरी बिन जैसे शो में काम किया है. उनकी एक्टिंग काफी पसंद की जाती है. Bigg Boss 19 के वो सबसे महंगे कंटेस्टेंट कहे जा रहे हैं.

Exit mobile version