Home मनोरंजन Bigg Boss 19: तो क्या Aishwarya Rai से Salman Khan को नहीं...

Bigg Boss 19: तो क्या Aishwarya Rai से Salman Khan को नहीं थी असली मोहब्बत? बिग बॉस 19 के सेट पर सच्चे प्यार पर बड़ा बयान

Bigg Boss 19: आज से बिग बॉस 19 का आगाज हो रहा है. प्रीमियर पर टीवी स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स एंट्री ले रहे हैं. इस बीच सलमान खान से कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस हाउस पहुंची तान्या मित्तल ने सच्चे पर प्यार पर सवाल किया है.

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: Picture credit: Google

Bigg Boss 19: आज से बिग बॉस 19 शुरु हो रहा है. टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो का प्रीमियर चल रहा है. बिग बॉस के घर में अशनूर कौर , जीशान कादरी और तान्या मित्तल जैसे कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं. इस बीच मॉडल, सोशल मीडिया स्टार और बिजनेस वूमेन तान्या मित्तल ने सलमान खान से सच्ची मोहब्बत को लेकर सवाल किया है. जिसका जवाब उन्होंने कुछ ऐसा दिया, जिसके बाद फैंस को लगने लगा क्या Aishwarya Rai से Salman Khan प्यार नहीं करते थे.

Bigg Boss 19 के स्टेज पर सच्ची मोहब्बत के बारे में क्या बोल गए Salman Khan?

आपको बता दें, Tanya Mittal ने बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे सलमान खान से कहा कि, सच्चा प्यार क्यों अधूरा रह जाता है? इस पर एक्टर काफी मजेदार जवाब देते हैं, जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी. वो तान्या के सवाल का जवाब हंसते हुए देते हुए बोलते हैं कि, न सच्चा प्यार हुआ है और ना कुछ अधूरा रहा है। भाई जान के इस जवाब से उनके फैंस सन्न हैं. उन लोगों को लग रहा है कि, जिस एश्वर्या राय के बारे में लोग सोचते हैं कि, Salman Khan ने एक्ट्रेस से अलग होने के बाद आज तक शादी नहीं की है , क्या वो सबकुछ झूठ हैं.

क्या Aishwarya Rai से नहीं थी सलमान खान को सच्ची मोहब्बत?

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चने से शादी करने से पहले Aishwarya Rai का नाम Salman Khan से खूब जुड़ता था. खबरें तो यहां तक कि, दोनों शादी करने वाले थे। लेकिन बाद में ये जोड़ी रील और रियल दोनों ही जगह कभी नहीं दिखी. लेकिन सलमान खान को अकसर एश्वर्या का नाम लेकर चिड़ाया जाता है. ऐसे में जब सलमान खान ने बोला कि, न सच्चा प्यार हुआ है और ना कुछ अधूरा रहा है तो, ये सुनकर लोग सन्न रह गए.

Exit mobile version