Home मनोरंजन Bigg Boss 19: फुल सेवा और डिजाइनर कपड़े देने की बात कर...

Bigg Boss 19: फुल सेवा और डिजाइनर कपड़े देने की बात कर फंसे शहबाज बदेशा, एल्विश यादव के फैंस ने 2 साल पुराने वीडियो निकाल उड़ाई धज्जियां

Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19 शो में एल्विश् यादव को लेकर बात करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि क्यों उन्हें नाराजगी है। वीडियो देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: यह सच है कि एल्विश यादव और शहनाज गिल का रिश्ता काफी क्लोज नजर आता है। बावजूद इसके बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा की बजाय यूट्यूबर ने मृदुल तिवारी को सपोर्ट दिखाया जिसकी वजह से शहबाज ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। अरमान मलिक के साथ बातचीत के दौरान हुआ यह कहते हुए नजर आए कि उन्हें यह बात चुभ गई है। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई तो लोग 2 साल पुराने एक वीडियो को निकाल लिए जिसमें एल्विश यादव शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में पहुंचे थे। आइए जानते हैं क्यो शहबाज बदेशा बिग बॉस 19 को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।

क्यों एल्विश यादव से नाराज हैं बिग बॉस 19 फेम शहबाज बदेशा

बिग बॉस 19 के इस वीडियो में शहनाज गिल के भाई शहबाज कहते हैं, “एल्विश ऐसा बंदा है जो हमारे घर पर आता है। हमने फुल सेवा की उसकी। अपने डिजाइनर को बोलकर उसके लिए कपड़े दिए। एक समय आता है जब मेरी और मृदुल की वोटिंग आती है उस बंदे ने यह बोल दिया एक तरफा कर दो जबकि शहनाज ने दोनों के लिए बोला था मुझे देखकर चुभ गई एल्विश की।”

एल्विश यादव के फैंस शहबाज को लेकर क्या बोले

इसे देखने के बाद एल्विश यादव के फैंस सपोर्ट में खड़े हो गए हैं और एक यूजर ने कहा, “भाई तुमने बुलाया पॉडकास्ट के लिए इसलिए आया था सिस्टम हैंग हो जाएगा।” वहीं एक यूजर ने 2 साल पुराने देसी वाइब विद शहनाज गिल के वीडियो पर मिले व्यूज को शेयर करते हुए कहा, “फ्री में गया था एल्विश 8.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिला. 5 से 8 लाख बनता है इतना पैसा कि पूरा परिवार पूरी जिंदगी आशीर्वाद चक्की आटा खाएगा। बाकी यूजर्स भी एल्विश यादव के सपोर्ट में खड़े दिखे और इस तरह नेशनल टेलीविजन पर शहबाज बदेशा का बिग बॉस 19 में बात करना उन्हें पसंद नहीं आ रहा है।

शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच जनता के चहेते वोटिंग के जरिए बिग बॉस 19 में एंट्री होनी थी। ऐसे में बड़े-बड़े युटयुबर्स मृदुल तिवारी को सपोर्ट करते दिखे थे। वाइल्ड कार्ड के तौर पर बाद में शहनाज गिल की भी एंट्री हुई।

Exit mobile version