गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: 'एक हद तक चुप रह…' Kunickaa Sadanand से ये...

Bigg Boss 19: ‘एक हद तक चुप रह…’ Kunickaa Sadanand से ये क्या बोल गए ट्रोलर्स से प्यार करने वाले Gaurav Khanna, यूजर्स ने कहा ‘करणवीर की कॉपी’

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही कुछ कंटेस्टेंट लोगों के जुबान पर कुछ इस कदर चढ़ गए हैं कि फैंस उन्हें विनर मान बैठे हैं। एक ऐसा ही नाम गौरव खन्ना का है जिनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई है। निश्चित तौर पर वह Bigg Boss 19 के टॉप कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार हैं। इस सबके बीच Gaurav Khanna का एक वीडियो चर्चा मैं जहां वह कुनिका सदानंद के साथ बात करते हुए यह कहते हैं कि उनके लिए मर्द और औरत में अंतर नहीं है। गौरव खन्ना को यूजर्स करणवीर मेहरा की कॉपी बताने लगे।

Gaurav Khanna के लिए उम्र और महिला पुरुष बिग बॉस 19 में नहीं रखता मायने

Bigg Boss 19 वीडियो में गौरव खन्ना Kunickaa Sadanand से कहते हैं, “अगर सामने औरत भी आ जाए तो वह उनके लिए कंटेस्टेंट है।” इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि वह करणवीर मेहरा को कॉपी कर रहे हैं। दरअसल वह कहते हैं कि “मैं हंसी मजाक करूंगा आपको अरगुमेंट करना है मैं आपके साथ खड़ा हूं करूंगा क्योंकि यहां पर लड़का लड़की सब बराबर है ना। यहां उम्र की भी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि सब यहां खुद ही आए हैं। बिग बॉस ने तो लाया नहीं है खींच के। हम लोग सब एक लेवल पर हैं। अगर मैं किसी लड़के से बहस कर रहा हूं तो हो सकता है मैं उसके साथ अपने तरीके से आज बहस करू और लोग सोचें कि मैं महिलाओं को ऐसे बात करता हूं।”

Bigg Boss 19 में Gaurav Khanna को यूजर्स ने कहा करणवीर मेहरा का जीरोक्स

गौरव खन्ना आगे कहते हैं कि मेरी फैमिली में बहुत सारे महिलाएं है। मैं महिलाओं के बीच पला हूं और मुझे फीमेल एनर्जी ने बैलेंस किया है लेकिन बिग बॉस शो में आप एक हद तक ही चुप रह सकते हैं। उसके बाद आपको अपना पॉइंट आगे रखना होगा क्योंकि वह एक आपका नेरेटिव सेट करता है। कुनिका सदानंद से बिग बॉस 19 में Gaurav Khanna ने जो बात कही उसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह करणवीर मेहता का डायलॉग दे रहा है।

Bigg Boss 19 में आगे गौरव खन्ना गेम को किस तरह से ट्विस्ट करते हैं यह देखना वाकई फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है। जहां बीते दिन उन्होंने खुद कहा कि वह अपने फैंस से जितना प्यार करते हैं उतना ही ट्रोलर्स से भी करते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories