गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: 'कपड़े उतारो बिजनेस…' Khushi Mukherjee का Salman Khan के...

Bigg Boss 19: ‘कपड़े उतारो बिजनेस…’ Khushi Mukherjee का Salman Khan के शो में देखने से क्या इस रुमर्ड कंटेस्टेंट को है एतराज! बाहर से शुरू हुई कंट्रोवर्सी

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और इसके लिए एक के बाद एक कंटेस्टेंट के नाम भी अफवाहों में हैं। वहीं इस सब के बीच इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी खुशी मुखर्जी का नाम भी सामने आ रहा है। अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर विवादों में रहने वाली इस इंफ्लूएसर को लोगों से काफी फजीहत का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि सलमान खान के शो Bigg Boss 19 मेकर्स ने Khushi Mukherjee को शो में आने का ऑफर दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई लेकिन बिग बॉस 19 के एक और रूमर्ड कंटेस्टेंट Micky Makeover ने भर भर कर खुशी पर लताड़ लगाई है।

Bigg Boss 19 से फिर ही क्लेश की हो गई शुरुआत

मिकी मेकओवर जो Salman Khan के शो बिग बॉस 19 में रूमर्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बोल्ड होना गलत नहीं लेकिन जब न्यूडिटी सिर्फ एक पीआर स्ट्रेटजी बन जाए तो उसे बोल्डनेस नहीं बिजनेस बोलते हैं। कपड़े उतारो रील डालो पैप बुलाओ और फिर कहना मैं सिर्फ मैं हूं। अरे खुशी मुखर्जी यह सेल्फ एक्सप्रेशन नहीं स्क्रिप्ट अटेंशन है। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर हो तो पब्लिक रिएक्शन भी मिलेगा। प्लानिंग virality के बाद विक्टिम मत खेलो। बॉयकॉट करो इस फेक फेमिनिज्म को वायरल न्यूडिटी को, सर्कस को रियल एंपावरमेंट की कोई रेट कार्ड नहीं होती है।”

Micky Makeover ने Khushi Mukherjee को लेकर कह दी ये बात

Bigg Boss 19 रूमर्ड कंटेस्टेंट मिक्की मेकओवर कहते हैं कि छोटे कपड़े पहनना कोई गलत नहीं है सब पहनते हैं। फैशन के लिए कंफर्ट के लिए और आजकल सबकी मेंटलिटी बदल चुकी है इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब एक ही चीज को आप बार-बार करते हैं। कुछ व्यूज के लिए अटेंशन के लिए तो उसे बिजनेस कहते हैं। बिग बॉस के रुमर्ड कंटेस्टेंट खुशी मुखर्जी को लेकर आगे कहते हैं कि आपका यह पैतरा सिर्फ आपके फैंस पर चलते होंगे जो 3000 रुपये में आप अपनी फोटो और वीडियो बेचती हैं और स्पेशल वीडियो कॉल के ऑप्शन देती हैं तो यह सिर्फ आपकी khushimukharji.com पर चलेगा। यह सब हमारे समाज और मीडिया में फैलाने की जरूरत नहीं है एक्सप्रेशन ओर एक्स्पोज़र में फर्क होता है।

बीते कुछ समय से Khushi Mukherjee अपने फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियों में है। जहां उन्होंने खुद यह बात माना कि पहले उर्फ जावेद भी इसी तरह से एक्सपेरिमेंट करती थी लेकिन उन्हें बवालों का सामना करना पड़ रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories