Bigg Boss 19: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है। जनता ने वोटिंग के दम पर Mridul Tiwari को बिग बॉस के हाऊस में भेजा है। इसके साथ ही शहनाज गिल के भाई Shehbaz की छुट्टी कर दी है। अभी तक Salman Khan के शो में सिर्फ 16 लोगों की एंट्री हुई है। मेकर्स 3 अन्य लोगों को बिग बॉस के घर में भेजेंगे। इस बीच खबरें चलने लगी हैं कि, अगले हफ्ते Shehnaaz Gill के भाई शहबाज की एंट्री बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच जंग देखने को मिल सकती है।
Mridul Tiwari से टकराने क्या दोबारा आ रहे Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz ?
आपको बता दें, बिग बॉस Bigg Boss 19 Premiere में सलमान खान ने जनता के फैसले का खुलासा किया और बताया कि, शहबाज बदेशा नहीं यूट्यूबर Mridul Tiwari बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगे। जब होस्ट Salman Khan फैसला सुना रहे थे तो स्टेज पर ही मृदुल और शहबाज के बीच काफी तीखी बहस और लड़ाई हुई थी। लेकिन एक बार फिर से अब वो ही वाली स्थिति बनते हुए दिख रही है। मीडिया रिपोर्टस् में खबरें छप रही हैं कि, Shehnaaz Gill के भाई शहबाज को अभी मेकर्स ने सीक्रेट रुम में रखा है। उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री घर पर कराई जाएगी। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से शहबाज और मृदुल तिवारी भिड़ते दिखेंगे।
बिग बॉस 19 में अभी 3 लोगों की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 19 में अभी तीन और कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होना है। वो कौन होंगे? इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन बिग बॉस 19 हाउस में जंग शुरु हो चुकी है। आपको बता दें, इस बार बिग बॉस हाऊस में घरवालों की सरकार चलेगी। 5 महीनो तक चलने वाले इस शो में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है।