Home मनोरंजन Bigg Boss 19 के ये 3 कंटेस्टेंट हुए टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी...

Bigg Boss 19 के ये 3 कंटेस्टेंट हुए टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी में शामिल, अंतिम नाम देख लग सकता है जोर का झटका

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के इन 3 कंटेस्टेंट को टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी में शामिल किया गया जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है। गौरव खन्ना से लेकर अशनूर कौर के साथ आखिर कौन है वह तीसरा शख्स जिसने लोगों को किया हैरान।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में कई कंटेस्टेंट धमाका कर रहे हैं। घर के अंदर और बाहर उनकी खूब चर्चा है लेकिन इस सबके बीच टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द वीक सुर्खियों में है जहां बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट का दबदबा देखा गया। ऐसे में तीन कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली है और उन्हें टॉप 10 में जगह मिली है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि बिग बॉस के ही कंटेस्टेंट इसमें राज करते हुए दिखे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी में कौन-कौन से नाम शामिल है जो आपकी भी फेवरेट बन सकते हैं।

Bigg Boss 19 के गौरव खन्ना ने मार ली बाजी

यह सच है कि टीवी ऑडियंस अपने स्टार्स को प्यार लुटाने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। यही वजह है कि बिग बॉस 19 के इन तीन कंटेस्टेंट को लोगों से भर भर कर प्यार मिल रहा है और वह जनता के चहेते बन गए हैं। टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी वीक 45 की बात करें तो यहां भी गौरव खन्ना का दबदबा देखा गया और वह टॉप पर नजर आए। इनकी रेटिंग 756 बताई जा रही है। यह सच है कि गौरव खन्ना ना सिर्फ बिग बॉस 19 बल्कि टीवी की दुनिया के भी सुपरस्टार से कम नहीं है जिन्होंने अनुपम और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ विनर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।

इस बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट ने रूपाली गांगुली से लेकर स्मृति ईरानी को दी मात

इस रेटिंग की बात करें तो दूसरे नंबर पर भी बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट अशनूर कौर का नाम शामिल हैं जिन्हें 752 रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही तीसरे नंबर पर समृद्धि शुक्ला 744 रेटिंग के साथ है। चौथे नंबर पर रूपाली गांगुली तो पांचवें पर आयशा सिंह तो छठे पर सुम्बुल तौकीर खान नजर आ रही है जो बिग बॉस 16 में दिखी थी। 7वें नंबर पर रोहित पुरोहित तो इसके बाद स्मृति ईरानी और 9वे पर शरद केलकर है लेकिन टॉप 10 में 10 नंबर पर तान्या मित्तल का नाम देखकर आपको झटका लग सकता है। पहली दफा वह बिग बॉस 19 में ही नजर आई है जो उनके फैंस को क्रेजी बना रहा है जिन्हें 712 रेटिंग मिली है।

बिकॉज 19 से बाहर इन तीन कंटेस्टेंट में टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी ऑफ़ द वीक में सोमवार होकर निश्चित तौर पर लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं

Exit mobile version