Tanya Mittal: बिग बॉस 19 में कई कंटेस्टेंट का सफर काफी दिलचस्प रहा है और ऐसे में तान्या मित्तल हमेशा ही लोगों के जुबान पर रही हैं।जहां शो के अंदर और बाहर उनकी छवि पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस सबके बीच अब तान्या मित्तल को सपोर्ट करने के लिए महामंडलेश्वर मां पवित्रा नंद गिरी आई है और तान्या को अपनी बेटी कहा है। इसके साथ ही बिग बॉस में उनकी जीत को लेकर अपील करती हुई दिखी। आइए देखते हैं आखिर महामंडलेश्वर मां पवित्रा नंद गिरि ने ऐसा क्या कहा जो बिग बॉस 19 में ट्विस्ट दे सकता है।
Tanya Mittal की स्पिरिचुअलिटी पर महामंडलेश्वर मां पवित्रा नंद गिरी ने कहीं ये बात
दरअसल बिग बॉस 19 में बीते दिन मालती चाहर के द्वारा एक बार फिर से यह कहा गया की तान्या मित्तल में स्पिरिचुअल का एस भी नहीं है। ऐसे में अब पवित्रा नंद गिरी का वीडियो चर्चा में है जहां वह यह कहती हुई नजर आती है कि “हम सभी लोग मैं खुद बिग बॉस 19 शो एपिसोड हर रोज देखती हूं। बहुत मजा आ रहा है। तान्या मित्तल हमारी बेटी है और उन्हें आप वोट करिए उन्हें विनर बनाए। उन्हें जिताएं क्योंकि वह सनातन के लिए हर मंदिर जाती है हर भगवान के बारे में बोलती है।”
तान्या मित्तल को विनर बनाने को लेकर की गई अपील
इतना ही नहीं महामंडलेश्वर मां पवित्रा नंद गिरि ने तान्या मित्तल को लेकर कहा कि बहुत ज्यादा हमारी बिटिया स्पिरिचुअल है और मैं चाहती हूं मेरा पूरा सनातनी संत समाज चाहता है तान्या मित्तल को हम विनर बनाएं। हम वोट करें आप सभी उन्हें वोट करके जिताईए और बिग बॉस 19 की ट्रॉफी उनके हाथ में दीजिए।
निश्चित तौर पर पवित्रा नंद गिरी द्वारा दिए गए तान्या मित्तल को लेकर बयान उनके हेटर्स को झटका दे सकता है क्योंकि उनकी जिंदगी को लेकर बिग बॉस 19 में काफी विवाद हुआ है। वह स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की लिस्ट में है लेकिन क्या वह विनर बन पाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि शो को अब सिर्फ 4 हफ्ते रह गए हैं।
