Home मनोरंजन Malti Chahar: क्या तान्या मित्तल की इज्जत उछाल डुबाई अपनी लुटिया, बिग...

Malti Chahar: क्या तान्या मित्तल की इज्जत उछाल डुबाई अपनी लुटिया, बिग बॉस 19 फेम की बिकिनी में बेबाक फोटोज देख भिड़े फैंस और हेटर्स

Malti Chahar: तान्या मित्तल पर इल्जामात लगाने के बीच मालती चाहर की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां फैंस और हेटर्स की आपस में भिड़ंत हो गई है।

Malti Chahar
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Malti Chahar

Malti Chahar: बिग बॉस 19 में मालती चाहर लगातार विवादों की वजह बनी हुई है क्योंकि उन्होंने तान्या मित्तल के बारे में एक के बाद एक खुलासे किए जो इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में रहा है। वाइल्ड कार्ड बनी मालती चाहर ने एडल्ट टॉय बिजनेस से लेकर तान्या मित्तल के पहनावे तक पर बात करती हुई नजर आई। इसके बाद इंटरनेट पर बिग बॉस 19 से दीपक चाहर की बहन की बिकनी फोटोज ने सनसनी मचा दी है। इसे देखने के बाद फैंस और हेटर्स आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं यहां तक कि लोगों का कहना है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरे पर पत्थर नहीं फेंकते हैं।

मालती चाहर ने बिकिनी लुक से मचा दी सनसनी

टेली चक्कर इंस्टाग्राम चैनल से मालती चाहर की कई तस्वीरें शेयर की गई है जिसमें बिकनी में वह बेबाक पोज देती हुई नजर आई। इसे शेयर करते हुए लिखा गया, “जिनके घर शीशे होते वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।” पोस्ट मालती चाहर के तान्या मित्तल पर लगाए गए आरोप के बाद आए हैं जहां वह तान्या की ड्रेसिंग सेंस पर बात करती दिखी। तस्वीरों की बात करें तो जहां मालती चाहर पहली तस्वीर में बिकिनी में पूल बेबी बनी हुई नजर आ रही है। एक और तस्वीर में फ्लोरल प्रिंटिंग बिकनी सेट को गॉगल्स के साथ फ्लॉन्ट कर बेबाक दिखी है।

साड़ी में बेबाक हुई Malti Chahar

बिग बॉस 19 फेम की एक और तस्वीर शेयर की गई है जहां वह ब्रालेट को शॉर्ट्स के साथ पेयर कर रही है जिसमें उनका बेबाकपन देखने लायक है। वहीं अंतिम फोटो में ऑफ शोल्डर ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी कर रही मालती चाहर की तस्वीर देख उनके फैंस की आंखें चौंधिया गई है। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस और हेटर्स की आपस में लड़ाई हो गई है।

क्यों भिड़ गए मालती चाहर और तान्या मित्तल के फैंस

बिग बॉस 19 की मालती चाहर की फोटोज को देखकर लोगों का कहना है कि यह तान्या मित्तल का पीआर स्टंट है तो फैंस मालती की सपोर्ट में हैं। उनका कहना है कि उसने कभी संस्कारी होने का दावा नहीं किया। वहीं तान्या के फैंस अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं है। ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि मालती और तान्या मित्तल विवाद आगे क्या मोड़ लेती है। इंटरनेट पर दीपक चाहर की बहन की एक से बढ़कर एक फोटो सुर्खियों में है तो वहीं दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स है।

Exit mobile version