Home मनोरंजन Bigg Boss 19: ‘एडल्ट टॉयज बेचती है…’ तान्या मित्तल पर आरोप लगाने...

Bigg Boss 19: ‘एडल्ट टॉयज बेचती है…’ तान्या मित्तल पर आरोप लगाने वाली मालती चाहर की पॉपुलरिटी रैंकिंग देख फैंस रह जाएंगे सन्न, जानें कौन बना ‘बादशाह’

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में मालती चाहर तान्या मित्तल को लेकर कई खुलासे करती हुई नजर आती है। इस दौरान वह हर कंटेस्टेंट को शॉक्ड कर देती है तो वहीं दूसरी तरफ पापुलैरिटी रैंकिंग में किसे टॉप पर जगह मिली है और कौन सबसे कमजोर साबित हुआ है। आइए जानते हैं।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: जब से बिग बॉस 19 की शुरुआत हुई है तान्या मित्तल और उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद तान्या मित्तल के गेम में काफी बदलाव देखने को मिला है। बाहर की बातें मालती चाहर अक्सर करती हुई दिखाई देती है लेकिन इस सब के बीच वाइल्ड कार्ड एंट्री एक बार फिर तान्या मित्तल को लेकर बड़े आरोप लगाती नजर आती हैं। हालांकि इस सबके बीच सलमान खान के शो में हफ्ते की पापुलैरिटी रैंकिंग में मालती चाहर को किस कदर प्यार मिला है और लिस्ट में टॉप पर किसका दबदबा है। आइए देखते हैं।

अभिषेक बजाज बिग बॉस 19 में सबसे पॉपुलर तो मालती चाहर को मिला कौन सा नंबर

जहां तक सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की पापुलैरिटी रैंकिंग की बात करें तो अभिषेक बजाज 8वें हफ्ते में टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं मालती चाहर को सबसे कम पापुलैरिटी यानी 14वां नंबर मिला है। बसीर अली दूसरे नंबर पर तो फरहाना भट्ट तीसरे नंबर पर और गौरव खन्ना चौथे नंबर पर हैं। टॉप 5 में पांचवें नंबर पर अशनूर कौर नजर आ रही है। इसके बाद अमाल मलिक, प्रदीप मोरे, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा की रैंकिंग है। पापुलैरिटी रैंकिंग में निश्चित तौर पर मालती का गेम प्ले सबसे कम पसंद किया जा रहा है। ऐसे में बिग बॉस 19 में उनका सफर कब तक है यह देखना खास है।

Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल को लेकर मुखर हुई मालती चाहर

वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 19 के प्रोमो ने लोगों को हैरान कर दिया है जहां मालती चाहर तान्या मित्तल के बारे में बात करती हुई नजर आती है। उनके बिजनेस को लेकर कई ऐसी चीज कह देती है जो घर के कंटेस्टेंट को हैरान कर देता है। मालती ने आरोप लगाकर सबको चौंका दिया कि तान्या मित्तल अपने बिजनेस के तहत घर के बाहर एडल्ट टॉय बेजती है।

मालती चाहर कहती है कि “पेटिकोट पहना हुआ है बैक है। इसके कभी-कभी मिनी स्कर्ट में रील होता है और कुछ नहीं होता। पर्सनालिटी में जो क्लैश है वह वायरल हो रहा है। रील्स देखे हैं मैंने इसके तान्या सती सावित्री बनती है।” इन खुलासों के बाद सभी कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं।

मालती का तान्या मित्तल के बारे में खुलासा बिग बॉस 19 गेम में क्या टर्न लाता है यह देखना दिलचस्प है।

Exit mobile version