Home मनोरंजन Bigg Boss 19: सुमड़ी में गुमड़ी बनकर खेल रहे ये 3 कंटेस्टेंट,...

Bigg Boss 19: सुमड़ी में गुमड़ी बनकर खेल रहे ये 3 कंटेस्टेंट, बाहरी दुनिया में लोकप्रियता क्या टॉप 5 में दिलवाएगी जगह

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में जहां कुछ कंटेस्टेंट बेधड़क होकर अपनी बात रखने में पीछे नहीं है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी बैक पर खेल रहे हैं। क्या इस तरह से खेल कर टॉप 5 में पहुंच पाएंगे आइए जानते हैं कौन है वे नाम जो लगातार चर्चा में रहे हैं।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी भी कुछ कंटेस्टेंट को लेकर फैंस में आशा है कि शायद वह और निखर कर सामने आएंगे। लोगों का मानना है कि यह सिर्फ बाहर की पापुलैरिटी की वजह से शो में आगे बढ़ते जा रहे हैं। इस सबके बीच निश्चित तौर पर 3 ऐसे कंटेस्टेंट्स शो में है जो सुमड़ी में गुमड़ी बनाकर खेल रहे हैं। बाहर की पापुलैरिटी की वजह से क्या वे टॉप 5 में अपनी जगह बना पाएंगे। जहां कई कंटेस्टेंट जो बिग बॉस 19 में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं तो कुछ कंटेस्टेंट को लेकर सवाल उठते नजर आए हैं।

Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना का शांत स्वभाव क्या बना रहा उन्हें बैक फुट प्लेयर

बिग बॉस 19 की जब शुरुआत हुई तब गौरव खन्ना को लेकर लोगों में एक गजब क्रेज देखा जा रहा है। यह भी सच है कि शो में वे हर मुद्दे पर मुखरता के साथ अपनी बात सामने नहीं रखते हैं जिसे लेकर सलमान खान तक ने सवाल उठाया था। हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी है जिन्हें गौरव खन्ना का गेम काफी पसंद भी आ रहा है। अनुपमा जैसे सीरियल में लीड किरदार निभाने से लेकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया जीतने वाले गौरव खन्ना क्या बाहर की पापुलैरिटी के दम पर टॉप 5 में पहुंच पाएंगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

मृदुल तिवारी को लेकर भी उठ चुके हैं कई दफा सवाल

हर वीकेंड के वार पर मृदुल तिवारी से सलमान खान इस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं कि आप दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह सच है कि बाहर मृदुल की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस 19 में उनके योगदान पर सिर्फ को कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि सलमान खान तक बोल चुके हैं। अब बाहर की पापुलैरिटी की बदौलत आखिर कहां तक मृदुल तिवारी पहुंच पाएंगे इस पर फैंस की नजरे रहने वाली है।

नीलम गिरी की भी बिग बॉस 19 में चर्चा

भोजपुरी की खूबसूरत और बेबाक हसीना नीलम गिरी बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के साथ रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का यह कहना है कि सुमड़ी में गुमड़ी बनकर नीलम गिरी भी खेल रही है और हर हफ्ते नीलम बचाओ अभियान देखा जा रहा है। कमजोर कंटेस्टेंट बनाकर एक्ट्रेस को बचाने के लिए उनकी टीम के सदस्य मेहनत करते हुए नजर आते हैं। इस तरह वह गेम में कहां तक जाती है यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version