Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की जब से शुरुआत हुई है तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन उनकी हर जगह चर्चा हो रही है। ऐसे में रेडिट यूजर ने उन्हें विनर मैटेरियल कह दिया है। हालांकि शो की सिर्फ अभी शुरुआत हुई है लेकिन यूजर का मानना है कि Tanya Mittal फाइनल में जा सकती है। कुछ यूजर्स उसे विनर भी मान रहे हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि अगर वह बेकार की चीजों में ना पड़े तो वह Bigg Boss 19 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर सकती है इसके अलावा कई कंटेस्टेंट को उनकी औकात बता सकती है। फिल्हाल वह फैमिली स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में है।
Tanya Mittal के गेम की बिग बॉस 19 फैंस रेडिट पर कर रहे तारीफ
तान्या मित्तल को लेकर रेडिट यूजर ने एक पोस्ट में लिखा, “तान्या फाइनल में जा सकती है वह गेम कितनी अच्छी तरह से खेल रही है यह तो कमाल की बात है। उसे बहुत अटेंशन मिलता है क्योंकि लोग उनसे झगड़ा करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं जीशान, गौरव, बसीर लगातार कहते रहते हैं कि उसको अटेंशन चाहिए। कितने सालों बाद बिग बॉस में इतनी कमाल की मैटेरियल दिखी है।” वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “वह जीत भी सकती है अगर वह बेकार की चीजों में मशहूर होने में ना लगी रहे। अपनी बात रखते हुए नेहल, जीशान, गौरव जैसे लोगों को उनकी औकात बताते हुए बहुत साफ है। जब भी जीशान को लगता है कि उसने गलती किया सामने वाला हीरो लग रहा है तो वह उन पर गुस्सा होने लगता है।”
तान्या मित्तल को लेकर Bigg Boss 19 कंट्रोवर्सी के बीच पैरंट्स ने कहीं ये बात
वहीं रेडिट पर कुछ लोगों का कहना है कि अगर बिग बॉस 19 में Tanya Mittal अपने लाइफस्टाइल के बारे में बात करना बंद कर दे तो वह काफी आगे जा सकती है। तमाम विवादों के बीच तान्या मित्तल की फैमिली की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया गया है और कहा गया कि “देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में अपनी तान्या को देखकर हम जो महसूस करते हैं वह हम बयां नहीं कर सकते. माता-पिता होने के नाते उसे लोगों का दिल जीतते हुए देखने से ज्यादा हमें किसी और चीज पर गर्व नहीं होता। साथ ही उसे नीचा दिखाते हुए, निशाना बनाते हुए और उसके बारे में इतनी बेरहमी से बोलते हुए देखने से ज्यादा दुख किसी और चीज का नहीं होता। वह भी ऐसे लोगों द्वारा जो उसके दिल की बात भी नहीं जानते।”
Bigg Boss 19 में कंट्रोवर्सी के बीच तान्या की फैमिली की तरफ से यह भी कहा गया कि उनसे सवाल करने वाले या आरोप लगाने वाले सभी लोगों को हमारी बस एक ही गुजारिश है कि कृपया कोई भी फैसला सुनाने से पहले उसकी जर्नी पूरी होने तक का इंतजार करें। अब ऐसे में आगे बिग बॉस 19 का सफर देखना दिलचस्प है।