Home मनोरंजन Bigg Boss 19: क्या नीलम गिरी को बचाने के लिए अमाल मलिक...

Bigg Boss 19: क्या नीलम गिरी को बचाने के लिए अमाल मलिक फिर खेलेंगे दांव, डेंजर जोन में पहुंची फरहाना भट्ट तो अशनूर कौर की जानें रैंकिंग

Bigg Boss 19:आखिर बिग बॉस 19 के घर से किसका सफर खत्म होने वाला है। वोटिंग ट्रेंड में हाल देखकर आपको नहीं होगा यकीन। आइए जानते हैं किस पर है मुसीबत के बादल और कौन है इस वोटिंग ट्रेंड में टॉप। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और ऐसे में यह खबर सामने आई है कि शो को 3 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। इस सबके बीच यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस हफ्ते कौन घर से बेघर होते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस बार डबल एविक्शन का खेल देखने को मिल सकता है लेकिन ऐसे में 3 कंटेस्टेंट पर मुसीबत के बादल घिरे हैं। कौन इस वोटिंग ट्रेंड में सेफ बताया जा रहा है। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 को लेकर लेटेस्ट अपडेट।

नीलम गिरी के साथ इन 2 कंटेस्टेंट पर लटक सकती है तलवार

जहां तक बात करें बिग बॉस 19 की तो इस हफ्ते अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और नीलम गिरी नॉमिनेटेड है। फैंस के बीच वोटिंग रैंकिंग में कहा जा रहा है कि नीलम गिरी को सबसे कम वोट मिले हैं और वह 5वें नंबर पर है। वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर अशनूर कौर और फरहाना भट्ट है जिनके बीच बहुत कम वोटो का अंतर है। ऐसे में अगर डबल इलेक्शन होता है तो फरहाना और अशनूर में से किसे घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ता यह या देखना दिलचस्प है क्योंकि दोनों ही बिग बॉस 19 में अपनी भागीदारी दिखा रही हैं और शुरुआत से ही एक्टिव है।

क्या अमाल मलिक के हाथ आएगी बिग बॉस 19 के गेम बदलने का पॉवर

इसके साथ ही गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज बिग बॉस 19 के इस वीक से पूरी तरह से सेफ बताए जा रहे हैं लेकिन फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और नीलम गिरी मुसीबत के घेरे में आ सकते हैं लेकिन किसका सफर इस घर से खत्म होता है इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। हर कंटेस्टेंट की अपनी एक अलग पहचान है और शो में योगदान रहा है। वहीं नीलम को लेकर लोगों का कहना है कि क्योंकि अमाल मलिक घर के कप्तान बन चुके हैं तो ऐसे में वह नीलम गिरी को बचा सकते हैं अगर उन्हें मौका दिया जाए लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है।

3 हफ्ते और बढ़ सकता है सलमान खान का शो

वहीं बिग बॉस 19 की टीआरपी लगातार बढ़ती जा रही है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। हर तरफ सलमान खान के शो को लेकर कुमार देखा जा रहा है और ऐसे में रिपोर्ट की माने तो तीन हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बिग बॉस 19 फैंस के लिए यह खबर एक्साइटिंग है।

Exit mobile version