Home टेक Vivo Y500 Pro 5G: 200MP का प्राइमरी कैमरा, 7000mAh की बैटरी के...

Vivo Y500 Pro 5G: 200MP का प्राइमरी कैमरा, 7000mAh की बैटरी के साथ धूम मचाएगा अपकमिंग फ्लैगशिप फोन, इस स्पेशल फीचर के सभी हो सकते हैं फैन

Vivo Y500 Pro 5G: अपकमिंग वीवो वाए500 प्रो 5जी फोन में 200MP का मेन कैमरा आते ही बड़ा धमाका कर सकता है। इसमें ऑटो फोकस, ओआईएस समेत कई कैमरा स्पेक्स देखने को मिल सकते हैं।

Vivo Y500 Pro 5G
Vivo Y500 Pro 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Vivo Y500 Pro 5G: वीवो ने अपने आगामी मिडरेंज फोन के जरिए लोगों के बीच काफी क्रेज पैदा कर दिया है। हम यहां पर वीवो वाए500 प्रो 5जी फोन की बात कर रहे हैं। जी हां, वीवो ने अपनी लोकप्रिय वाए स्मार्टफोन सीरीज को आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में कई लेटेस्ट लीक्स सामने आ रही है। मगर सबका ध्यान इसके धाकड़ प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी पर जा रहा है। हालांकि, कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में एक खास फीचर की भी जोरो से चर्चा चल रही है।

Vivo Y500 Pro 5G कब तक ले सकता है एंट्री

अपकमिंग वीवो वाए500 प्रो 5जी मोबाइल को इसी महीने चीन में लॉन्च करने की योजना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन को 10 नवंबर 2025 को चीन के घरेलू बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी भारत में आने को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वीवो वाए500 प्रो 5जी का अनुमानित दाम

बीते कुछ समय के दौरान वीवो ने फ्लैगशिप, मिडरेंड के साथ एंट्री लेवल फोन सेगमेंट पर भी काफी ध्यान दिया है। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी वीवो वाए500 प्रो 5जी का दाम 29999 रुपये के करीब रहने की संभावना है। मगर इंटरनेट पर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में भिन्न-भिन्न दावे किए जा रहे हैं।

जानदार कैमरा बना सकता है पलभर में दीवाना

उधर, कई लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि वीवो वाए500 प्रो 5जी का कैमरा सेटअप सबको आकर्षित कर सकता है। इसमें 200MP का मुख्य कैमरा सेंसर ओआईएस सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर आने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट शूटर आने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही 7000mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की संभावना है। इसका चार्जर मात्र 30 फोन में फुल चार्ज कर सकता है। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें 6500mAh की बैटरी मिल सकती है।

स्पेक्सवीवो वाए500 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
स्क्रीन6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आते ही सबको लुभाएगा यह विशेष फीचर

कुछ ताजा लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वीवो वाए500 प्रो 5जी फोन में ओरिजिनओएस 6 का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड 16 ओएस भी मिलने की उम्मीद है। नए सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ यह फोन पहला नॉन फ्लैगशिप वीवो मोबाइल हो सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट और 6.67 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसके भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version