Home टेक Apple iPhone 15: महालूट ऑफर! 79900 रुपये नहीं, केवल 21900 रुपये में...

Apple iPhone 15: महालूट ऑफर! 79900 रुपये नहीं, केवल 21900 रुपये में आपका हो सकता है प्रीमियम आईफोन; मिलता है धाकड़ फोटोग्राफी एक्सपीरियंस

Apple iPhone 15: एप्पल आईफोन 15 को सस्ते दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका है। इस प्रीमियम आईफोन में कमाल का कैमरा सेटअप और दमदार खूबियां दी गई हैं।

Apple iPhone 15, Photo Credit: Amazon

Apple iPhone 15: एप्पल आईफोन की बिक्री में इस साल काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। इसके पीछे बड़ी वजह है कि टेक कंपनी ने इस साल अपनी नई आईफोन सीरीज 17 को लॉन्च किया था। ऐसे में अगर आप भी आईफोन के दीवाने हैं और इन दिनों उसे लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक खास ऑफर है। इस ऑफर के जरिए आपको हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है। साथ ही एक झटके में कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। वहीं, इस आईफोन में भर-भरकर दमदार स्पेक्स जोड़े गए हैं।

Apple iPhone 15 पर मिल सकती है 58000 रुपये तक की छूट

शॉपिंग साइट अमेजन पर एप्पल आईफोन 15 को चौंकाने वाले ऑफर के साथ पोस्ट किया गया है। ऑनलाइन सेल में इसका असली दाम 79900 रुपये रखा गया है। इस आईफोन को 19 फीसदी की छूट के साथ अपना बनाया जा सकता है। ऐसे में डील के तहत इसे खरीदने के लिए 64990 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स के जरिए भी अन्य लाभ उठाया जा सकता है।

Photo Credit: Amazon

वहीं, एप्पल आईफोन 15 पर कमाल का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके जरिए ग्राहकों को 58000 रुपये तक की बचत हो सकती है। ऐसे में यूजर्स को सिर्फ 21900 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही एक सही कंडीशन वाला स्मार्टफोन भी जमा करना होगा। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए पहले आपको अपने एरिया का पिनकोड डालकर ऑफर चेक करना होगा। अगर ऑफर उपलब्ध रहता है, तो सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ग्राहकों को हजारों रुपये का फायदा हो सकता है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 15
प्रोसेसरए16 बायोनिक
रैम-स्टोरेज6GB-256GB
डिस्प्ले6.1 इंच
रिफ्रेश रेट60Hz
बैटरी3349mAh
चार्जर20W 
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP

एप्पल आईफोन 15 में कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक सबकुछ तूफानी

उधर, फ्लैगशिप एप्पल आईफोन 15 की खूबियों की बात करें, तो इसमें काफी खास कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा मिलता है। इसमें 48MP का 10 गुना डिजिटल जूम के साथ प्राइमरी सेंसर और 12MP के साथ अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 12MP का सेल्फी लेंस जोड़ा गया है। इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन के साथ 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी ने इसमें ए16 बायोनिक चिपसेट और 3349mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version