Home मनोरंजन Bigg Boss 19: क्या विवियन और रजत दलाल की तरह गौरव खन्ना...

Bigg Boss 19: क्या विवियन और रजत दलाल की तरह गौरव खन्ना के साथ होगा ‘धोखा’, देखें कैसे रैंकिंग में कुनिका सदानंद और शहबाज को यूजर्स ने किया खारिज

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना ने एक बार फिर सभी को पटखनी दी है। पॉपुलैरिटी में अपना कमाल दिखाया है लेकिन इस सबके बीच कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा की रैंकिंग में लोगों को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं क्यों लोग विवियन डिसेना और रजत दलाल से गौरव की तुलना करने लगे।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के 12वें हफ्ते के पापुलैरिटी रैंकिंग में गौरव खन्ना ने एक बार फिर से कमाल दिखाया है जहां वह सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में टॉप पर राज कर रहे हैं। इस सब के बीच यूजर्स का कहना है कि बिग बॉस 18 में जिस तरह विवियन डिसेना और रजत दलाल के फैंस के साथ धोखा हुआ वहीं इस बार गौरव खन्ना के साथ होने वाला है। आइए जानते हैं कैसे बिग बॉस 19 की पापुलैरिटी रैंकिंग में कुनिका सदानंद और शहबाज बदेशा को फैंस ने सिरे से खारिज किया है। इस रैंकिंग में कौन लोगों का दिल जीत रहा है।

Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना ने सभी कंटेस्टेंट को दी पटखनी

बिग बॉस तक द्वारा शेयर किया कि बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट पापुलैरिटी रैंकिंग की 12 की बात कर तो गौरव खन्ना को 4010 वोट मिला है जिसके साथ वह टॉप पर राज कर रहे हैं लेकिन कुनिका सदानंद को सिर्फ 73 वोट दिया गया है। वह सबसे अंत में है तो शहबाज बदेशा को 410 वोट मिले हैं और उन्हें आठवां स्थान दिया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना को टक्कर देते हुए 2170 वोट से फारहाना भट्ट और तीसरे नंबर पर प्रणीत मोरे को 2100 वोट आए हैं। वहीं अशनूर कौर को 1554 वोट के साथ चौथा नंबर मिला है। तान्या मित्तल पांचवें पर तो अरमान मलिक छठे और मालती चाहर सातवें नंबर पर हैं।

क्या बिग बॉस 19 की तरह पलट जाएगा गेम

इस रैंकिंग की बात करें तो बिग बॉस 19 के फैंस का कहना है मेकर्स अपने हिसाब से यह रैंकिग तय करते हैं तो वहीं गौरव खन्ना के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा, “यह ट्रेंड किसी काम के नहीं होते हैं पिछले साल भी रजत और विवियन हर ट्रेंड में राज कर रहे थे लेकिन फाइनल में हार गए।”

बिग बॉस 19 से किसका सफर हो सकता है खत्म

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुनिका सदानंद को बचाने के लिए मेकर्स दाव पेंच लगा रहे हैं। वहीं बिग बॉस 19 को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है कि शहबाज इस बार कैप्टन है इसलिए काफी हद तक संभव है कि मालती चाहर और कुनिका एविक्ट हो जाए। हालांकि कुछ लोग अशनूर को भी बिग बॉस 19 से एविक्ट करने की बात कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में देखना दिलचस्प होने वाला है कि कौन फैमिली वीक के बाद घर का रास्ता देखता है।

Exit mobile version