रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: नेहल और बसीर अली को निकालकर क्या मेकर्स वाइल्ड...

Bigg Boss 19: नेहल और बसीर अली को निकालकर क्या मेकर्स वाइल्ड कार्ड का चलेंगे दाव, जानिए क्यों अभिषेक बजाज की मुनव्वर फारुकी से होने लगी तुलना

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का गेम धीरे-धीरे और भी दिलचस्प होते जा रहा है जहां कहा जा रहा है कि इस वीकेंड के वार पर नेहल चुडासमा और बसीर अली घर से बेघर हो गए। शॉकिंग एविक्शन के बाद एक बार फिर से वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां सलमान खान ने बीते दिन एक्स हस्बैंड, एक्स वाइफ और वाइल्ड कार्ड का जिक्र एक साथ किया तो अभिषेक बजाज चर्चा में आ गए क्योंकि उन्हें यह खौफ सताने लगा कि कहीं उनकी एक्स वाइफ बिग बॉस 19 में ना आ जाए। इसे लेकर यूजर्स क्यों मुनव्वर फारूकी से तुलना करने लगे।

क्या बिग बॉस 19 से बसीर अली और नेहल चुडासमा को जान बुझकर किया गया बेघर

गौरतलब है कि पापुलैरिटी रैंकिंग में अक्सर फर्स्ट और सेकंड रैंक पर बसीर अली होते थे लेकिन इस बार डबल एक्शन की मार बसीर पर भी देखने को मिला। वह घर से सीधे-सीधे नेहल चुडासमा के साथ बेघर हो चुके हैं। निश्चित तौर पर यह काफी शॉकिंग एविक्शन रहा क्योंकि बिग बॉस 19 में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर बसीर अली देखे जा रहे थे। इस सबके बीच क्या वाइल्ड कार्ड एंट्री से अभिषेक बजाज को गहरा झटका लगने वाला है क्योंकि कहा जा रहा है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल होने वाली है। हालांकि मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई भी घोषणा नहीं की गई लेकिन अफवाहों का बाजार लंबे समय से गर्म है।

क्यों Bigg Boss 19 को लेकर उठे सवाल

इस सबके बीच बिग बॉस तक के द्वारा x पर लिखा गया, “अगर मेकर्स सच में अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ को वाइल्ड कार्ड के तौर पर लाने का प्लान बना रहे हैं तो यह बहुत गलत फैसला है। पहले उन्होंने मुनव्वर की पर्सनल लाइफ को नेशनल तमाशा बना दिया था और अब वही दोहरा रहे हैं। भले ही अभिषेक को मुनव्वर की तरह सिंपैथी मिल जाए लेकिन रियलिटी शो के नाम पर पर्सनल मामलों को नेशनल टीवी पर लाना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है।

वहीं एक यूजर ने कहा पहले बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई की घटना के बाद दूसरों की पर्सनल लाइफ में दखल देने की बहुत ज्यादा बिग बॉस को आजादी मिल गई है। पहले मुनव्वर फारुकी और अभिषेक बजाज दोनों घटनाएं गलत है। यह पर्सनालिटी शो है बाहर के पर्सनल लाइफ का शो नहीं।

क्यों अभिषेक बजाज को हुआ स्ट्रेस

गौरतलब है कि बीते दिन जब सलमान खान ने वाइल्ड कार्ड और एक्स वाइफ, एक्स गर्लफ्रेंड का जिक्र किया तो अभिषेक बजाज टेंशन में नजर आए। वह काफी नर्वस और डरे हुए लग रहे थे। उन्होंने कहा कि क्या होगा अगर यह बात घर में तान्या की तरह बाहर आ जाए। बसीर अली और नेहल चुडासमा के बाद अब आगे बिग बॉस 19 में किस तरह अभिषेक बजाज का गेम बदलता है यह देखना दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories