Bigg Boss 19 Winner: बिग बॉस 19 का विनर गौरव खन्ना को बनाया गया है. तीन महीने की लंबी जर्मी के बाद सभी कंटेस्टें को पछाड़कर फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना टॉप टू में पहुंचे थे. जहां एक तरह पूरे शो में गौरव खन्ना के गेम पर सवाल उठते हैं. वहीं, फरहाना भट्ट में अपने विलेन रुप से सभी को पछाड़ दिया. उन्होंने शो को काफी कंटेन्ट दिया. गौरव खन्ना शो के दो महीने तक खामोश ही दिखे लेकिन आखिरी महीने में अचानक से वो चमक उठे और विनर बन गए. ये बात अब कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है. वो मेकर्स को धोखेबाज बता रहे हैं. इसके साथ ही फरहाना भट्ट के साथ चीटिंग हुई है इस को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स गौरव खन्ना का काफी विरोध कर रहे हैं.
गौरव खन्ना को यूजर ने बताया कोमा में
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, गौरव खन्ना दो महीने तक कोमा रहा और फिर भी शो जीत गया.
गौरव खन्ना को बताया फिक्स विनर
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने गौरव खन्ना को फिक्स विनर बताया है. इसके साथ ही फरहाना भट्ट की तारीफ करते हुए रियल विनर बताया है.
Bigg Boss 19 गौरव खन्ना नहीं फरहाना भट्ट की वजह से जाना जाएगा
बिग बॉस 19 के विनर बनने पर यूजर ने फरहाना भट्ट की जर्नी की तारीफ करते हुए गौरव खन्ना पर सवाल खड़े किए हैं.
यूजर ने Bigg Boss 19 Winner गौरव खन्ना पर वाल उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कलर्स के बिग बॉस 19 शो को फिक्स बताया है.






