Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के पूरे सीज़न में करणवीर मेहरा और Vivian Dsena की दोस्ती सबसे ज्यादा चर्चित वाख्या में से एक रही है। जहाँ शो के फिनाले के बाद विवियन और करणवीर मेहरा के परिवार को एक साथ देख फैन्स ये क्यास लगा रहे थे कि दोनो के बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा। वहीं हाल ही में विवियन की पार्टि में करणवीर महरा की गैरमौजूदगी ने इस बात पर फुल स्टॉप लगा दिया है। वही वीते दिन विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा के विवाद में अविनाश मिश्रा की भी एंट्री हो गई है। Avinash Mishra ने विवियन डिसेना और करणवीर के विवाद पर खुल कर अपनी बात कही है।
Karanveer Mehra और Vivian Dsena के विवाद पर अविनाश ने कही ये बात
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश मिश्रा करणवीर मेहरा और Vivian Dsena के विवाद पर अपनी राय देते नज़र आ रहे है। बता दे कि जब अविनाश मिश्रा से विवियन की पार्टी में करणवीर मेहरा की गैरमौजूदगी पर सवाल किया गया तो Avinash Mishra ने कहा कि मुझे भी समझ नही आया कि वो वहाँ क्यों नही था। इसके बाद अविनाश मिश्रा ने विवियन डिसेना की पत्नी का जिक्र करते हुए कहा कि मैने उनसे पूछा तो उन्होने जवाब दिया कि हाँ Karanveer Mehra को बुलाया नही है. बता दे कि पूरी बात कहने के दौरान अविनाश मिश्रा ने अपनी राय रखते हुए कहा कि सभी को होना चाहिए था।
Watch This Video
"Once a snake always a snake"🐍"#VivianDsena || •pic.twitter.com/QME7uR7eRk
— 𝐒𝐚𝐛𝐚 (@_Butterflysly_) January 27, 2025
इस विवाद पर Avinash Mishra ने दी अपनी प्रतिक्रिया
जानकारी के लिए बता दे कि Vivian Dsena करणवीर मेहरा और Vivian Dsena की दोस्ती पर अपनी प्रतिक्रियां देते नज़र आए। बता दे कि अविनाश मिश्रा द्वारा जिक्र किए गए वारदात की पूरी कहानी ये है कि हाल ही में बिग बॉस 18 के रनर अप विवियन डिसेना ने एक पार्टी रखी थी। पार्टी में बिग बॉस 18 के कई सितारे नज़र आए थे. मगर Karanveer Mehra को नही बुलाया गया था। बात अगर करणवीर की करे तो करणवीर मेहरा ने पहले भी इस पूरी वारदात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुझे नही बुलाया है। बता दे कि करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विजेता है।