Tuesday, January 21, 2025
HomeमनोरंजनBlack Warrant: तिहाड़ के जेलर बने Zahan Kapoor क्या हर अग्निपरीक्षा को...

Black Warrant: तिहाड़ के जेलर बने Zahan Kapoor क्या हर अग्निपरीक्षा को कर पाएंगे पार, मिस्ट्री से भरपूर है Netflix पर जारी Trailer

Date:

Related stories

Black Warrant Trailer: तिहाड़ जेल की एक कहानी और जेलर की भूमिका में नजर में आने वाले हैं जहान कपूर जिनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ ट्रेलर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर धमाकेदार है। शशि कपूर के पोते जो नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म से अपनी एक और जर्नी शुरू करने के लिए तैयार है और ऐसे में जहां Zahan Kapoor इस सीरीज को लेकर चर्चा में आ गए। Netflix Black Warrant Trailer को देखने के बाद इतना तो तय है कि इस फिल्म में मिस्ट्री और सस्पेंस की कोई कमी नहीं होने वाली है। वहीं सुनील गुप्ता के किरदार में तिहाड़ के जेलर बने जहान कपूर लाइमलाइट में आ गए हैं।

Netflix पर ब्लैक वारंट ट्रेलर में Zahan Kapoor करते दिखे जेलर के तौर पर जद्दोजहद

इस धमाकेदार ब्लैक वारंट ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में नेटफ्लिक्स ने लिखा, “तिहाड़ की भयानक जेल में कौन डर जाएगा और कौन लड़ जाएगा वास्तविक घटना पर आधारित ब्लैक वारंट 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।” इस वेब सीरीज में दिखाया जाता है कि कैसे जहान कपूर ब्लैक वारंट में सुनील गुप्ता के किरदार में जेलर की भूमिका में नजर आ रहे हैं लेकिन जेल में काम करने के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक तरफ कैदी तो दूसरी तरफ सत्ता की वजह से आखिर परेशान होकर वह क्या करेंगे।

Zahan Kapoor के Netflix क्राईम थ्रिलर Black Warrant Trailer में डायलॉग जबरदस्त

नेटफ्लिक्स की इस क्राईम थ्रिलर Black Warrant Trailer में यह दिखाया जाता है कि जहान कपूर की मां भी उन्हें समझाती है कि जेल की नौकरी तुम्हारे लिए नहीं है। वहीं बाद में सीरीज एक डायलॉग में जहान कपूर कहते हैं, “जेलर होने के तीन स्तंभ होते हैं देखभाल निगरानी और नियंत्रण।” ब्लैक वारंट ट्रेलर में दिखाया जाता है कि कैसे Zahan Kapoor एक जेलर के तौर पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरते हैं। अब ऐसे में क्या होगा इसका अंजाम इसे देखने के लिए आपको इस फिल्म की रिलीज का करना पड़ेगा इंतजार। धमाकेदार ट्रेलर देखने के बाद यह तो तय है कि इसमें काफी ट्विस्ट और टर्न है।

ब्लैक वारंट Netflix की फिल्म है जिसमें राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, सिद्धांत गुप्ता, राजश्री देशपांडे, अनुराग ठाकुर स्टार कास्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं तो यह विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories