Bobby Deol: मशहूर एक्टर रह चुके बॉबी देओल के करियर में एनिमल फिल्म ने पीक का काम किया है और उन्हें लोग किस कदर पसंद करने लगे हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। उनके पॉपुलर प्रोजेक्ट की बात करें तो Aashram को कैसे भूल सकते हैं जिसका सीजन 3 अभी हाल ही में जारी किया गया जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। वहीं इस सबके बीच इंडिया टुडे डिजिटल को दिए गए इंटरव्यू में वह अपने करियर और संघर्षों को लेकर बात करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी समय में वह काम मांगने के लिए काफी मशक्कत कर चुके हैं।
काम मांगने के लिए दरवाजा भी खटखटाए Bobby Deol
बॉबी देओल ने बताया कि “ईमानदारी से आप कभी नहीं जानते कि आपका फिर से गलतियां करेंगे आप केवल उन्हें बेहतर बनाने के लिए खुद पर काम करते हैं। गलती आपको बहुत कुछ सिखाती है कोई भी नहीं होता।” इस दौरान आश्रम 3 एक्टर यह कहते हुए नजर आते हैं कि “मैंने काफी अलग समय देखे हैं। काम मांगने के लिए दरवाजा भी खटखटाए हैं और बोला है कि मैं Bobby Deol हूं और मुझे काम दीजिए।”
बॉबी देओल को गुजरना पड़ता है उतार चढ़ाव से
Bobby Deol कहते हुए नजर आते हैं कि “पहले जमाना अलग था जब शुरुआत की थी तो ऐसा नहीं था पहले लोग खुद आते थे लेकिन अब जाना पड़ता है क्योंकि अब समय बदल गया है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा होना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि हर अभिनेता को उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है लेकिन इस दौरान कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और कोशिश करते रहना चाहिए। अपने काम को सम्मान करने की जरूरत होती है।”
बॉबी देओल ने यंग जेनरेशन से दी सलाह
हर न्यू कमर को प्रेरित करते हुए Bobby Deol कहते हैं कि प्रतिस्पर्धा को स्वीकार करने में ही आपकी भलाई है। कम से कम उन्हें याद होगा कि बॉबी मुझसे मिलने आए थे इसलिए शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। यह ऐसा नहीं है कि बैठे-बैठे सब मिल जाएगा आपको जरूरत होती है धीरे-धीरे आप लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे।”
बॉबी देओल के संघर्ष और उनकी कहानी जानने के बाद में स्वीकार पर हर युवा एक्टर को प्रेरणा मिलेगी क्योंकि काफी संघर्षों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाई है।