Border 2: सनी देओल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी। यह दिन उनके फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं था। हालांकि इस सबके बीच देश के कई हिस्सों में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का सपना रखने वाले फैंस का दिल टूट गया है क्योंकि कंटेंट में देरी की वजह से वह शो को नहीं देख पाएंगे। वही इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी देखनी पड़ सकती है। यह सब के बीच क्या इसका असर बॉर्डर 2 की कमाई पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं आखिर क्यों हो सकती है देरी और क्यों मॉर्निंग शो को कैंसिल करना पड़ सकता है।
सनी देओल की Border 2 पर इस तरह लगा ग्रहण
रिपोर्ट की माने तो भारत के कई हिस्से मुंबई में भी कई सिनेमाघरों में मॉर्निंग शो को कैंसिल करना पड़ सकता है। रिपोर्ट की माने तो कंटेंट आधी रात तक आने की उम्मीद थी जिसकी वजह से मॉर्निंग शो मुश्किल लग रहे थे। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि 6:30 बजे के आसपास ऑनलाइन डाउनलोड होने शुरू होंगे जिसकी वजह से स्क्रीनिंग में तीन से चार घंटे लग सकते हैं। 192 मिनट के बॉर्डर 2 को डाउनलोड होने में 3-4 घंटे लगेंगे जिसकी वजह से 8 या 9 बजे के शो पर ग्रहण लगा।
क्या बॉर्डर 2 मेकर्स की प्लानिंग हुआ खराब
बॉर्डर 2 को लेकर लोगों के बीच पापुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने 7 और 8 बजे के लिए भी शेड्यूल किया था जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कैंसिल शो 10 बजे से शुरू हो सकते हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कैंसिल शो होने के बावजूद बॉर्डर 2 किस कदर धमाका कर पाती है।
क्या ओपनिंग डे कलेक्शन पड़ पड़ेगा फैंस
अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो बॉर्डर 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर माना जा रहा है कि यह लगभग 40 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी सनी देओल की फिल्म में अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। जेपी दत्ता के प्रोडक्शन में यह अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी है।
