गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होममनोरंजनBorder 2 Trailer: सनी देओल, वरुण धवन से लेकर दिलजीत दोसांझ और...

Border 2 Trailer: सनी देओल, वरुण धवन से लेकर दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के डायलॉग सुन आप भी कहेंगे ‘खतरनाक’, यहां देखें

Date:

Related stories

Border 2 Trailer: सनी देओल की आईकॉनिक फिल्म की बात करें तो बॉर्डर से उन्होंने धमाका किया था और अब बॉर्डर 2 से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। वहीं इस सबके बीच अब बॉर्डर 2 ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो निश्चित तौर पर आपके रोमांच को और भी दोगुना कर सकता है। एक बार फिर से सनी देओल नई टीम दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ आ चुके हैं जो आपको इमोशनल करेगा। इस नए बटालियन ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है और निश्चित तौर पर बॉर्डर 2 ट्रेलर को देखकर आपकी रूह कांप उठेगी।

बॉर्डर 2 में सनी देओल की खतरनाक वापसी

Credit- Tseries

बता दे की बॉर्डर 2 ट्रेलर में बताया गया है कि यह 1971 के इंडो पाक वार पर आधारित है जहां सनी देओल की आवाज से शुरुआत होती है जहां वह कहते हुए नजर आते हैं, “फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वह खड़ा है उससे आगे कोई नहीं जाएगा। न ही कोई दुश्मन न नहीं उसकी गोली और ना ही उसका इरादा और आज कुछ भी हो जाए हम यह वादा टूटने नहीं देंगे।

वरुण धवन से लेकर दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने भी किया कमाल

वरुण धवन कहते हैं कि “हमारे गांव में एक कहावत है हम पूजा भले ही राम की करें लेकिन तेवर परशुराम की रखते हैं।” वहीं दिलजीत दोसांझ कहते हैं, “भले ही हमारी तादाद कम हो सर लेकिन किसी से कम नहीं है यह आसमान हमारा है और हमारा ही रहेगा।” अहान शेट्टी बॉर्डर 2 ट्रेलर में कहते हुए दिखते हैं “इन पानियों में हिंदुस्तान का बॉर्डर है चाहे कुछ भी हो जाए दुश्मन ये बॉर्डर पार कभी नहीं कर पाएगा।”

अंत में सनी देओल ने बॉर्डर 2 ट्रेलर में पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

वहीं ट्रेलर के अंत में सनी देओल के सामने कहा जाता है कि “अफसर कह रहे थे कि हिंदुस्तानी डरपोक कौन है हम 10-15000 मार देंगे तो बाकी हमारे तलवे चाटने के लिए तैयार हो जाएंगे।” इसके बाद सनी देओल पाकिस्तान से यह कहते हुए नजर आते हैं कि “तुम हमें क्या हरा पाओगे अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं है जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं।”

दशकों बाद भी सनी देओल में दिखी वही जुनून और जांबाजी

बॉर्डर 2 ट्रेलर में वही जज्बा वही जुनून देखने को मिल रहा है जो लगभग 30 साल पहले सनी देओल ने बॉर्डर में दिखाई थी। उनका पाकिस्तान विरोधी डायलॉग और दुश्मनों से लड़ने के लिए जांबाजी ठीक वैसी ही मालूम पड़ रही है जो दशकों बाद भी लोगों के रोंगटे कंपा देने के लिए काफी है।

Border 2 Trailer को हर स्टार ने बनाया धमाकेदार

बॉर्डर 2 की बात करें तो यह निधि दत्ता, भूषण कुमार जेपी दत्ता कृष्ण कुमार के प्रोडक्शन में बनी है तो इसके डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं। जहां इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह, अन्या सिंह नजर आने वाली है। निश्चित तौर पर बॉर्डर 2 ट्रेलर देखने के बाद लोगों को फिल्म रिलीज का इंतजार रहने वाला है जो सिनेमाघर में 23 जनवरी को दस्तक देने के लिए तैयार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories