सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBox Office Collection: Teja Sajja की Mirai का दिखा दबदबा, जानिए Demon...

Box Office Collection: Teja Sajja की Mirai का दिखा दबदबा, जानिए Demon Slayer से लेकर The Conjuring Last Rites तक की कमाई

Date:

Related stories

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में अपना दबदबा दिख रही है। जहां एक तरफ तेजा सज्जा की मिराई का क्रेज देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ हॉरर फिल्म द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स का भी धमाका सिनेमाघरों में बरकरार है। इस सबके बीच एनिमेटेड फिल्म Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle का भी आतंक देखने को मिल रहा है। इन सभी फिल्मों की तकरार बॉक्स ऑफिस पर जारी है लेकिन तेजा सज्जा की Mirai Box Office Collection Day 2 यानी शनिवार को सबसे ज्यादा देखने को मिला ऐसे में Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle और The Conjuring Last Rites पिछड़ी नजर आ रही है। आइए जानते हैं कलेक्शन का हाल क्या है।

Mirai ने फैंस को सिनेमाघरों में बनाया दीवाना

बात करें तेजा सज्जा जगपति बाबू और श्रिया शरन की फिल्म मिराई की तो शनिवार को 13.45 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। जहां हिंदी में 2.5 करोड़ तो तेलुगु में 10.75 करोड़, तमिल में 0.1 करोड़ तो कन्नड़ में 0.5 करोड़ रुपए के साथ मलयालम में 0.05 करोड़ रुपए छापे हैं। इसके साथ ही कुल कलेक्शन The Conjuring: Last Rites और Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle की शनिवार की कम कमाई हुई है।

The Conjuring Last Rites Box Office Collection से दिखा रहा क्रेज

हॉरर फिल्म द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स की बात करें तो इसे लेकर फैंस के बीच गजब एक्साइटमेंट देखा गया। यही वजह है कि फिल्म दूसरे शनिवार को भी अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखने में कामयाब हुई है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9वें दिन पर 3 करोड़ रुपए पर आ गई है लेकिन भारत में कुल कमाई 72 करोड़ के आसपास है। हालांकि इसकी अगर दूसरे दिन की कमाई से तुलना करें तो इसने 17 करोड़ रुपए छापे थे।

Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle Box Office Collection का दिखा जंग

इस सबसे हटकर Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो शनिवार को 13 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। एनिमेटेड फ़िल्म ने 26 करोड़ रुपए भारत में छापे हैं हालांकि यह सच है कि मिराई के साथ इसकी कांटे की टक्कर देखी जा रही है। फिलहाल तो जंग की सिर्फ शुरुआत है बॉक्स ऑफिस पर किसका कमाल ज्यादा देखने को मिलता है इस पर लोगों की नजरे रहने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories