Home मनोरंजन Chandni Singh ने Pawan Singh संग Instagram पर शेयर किया ऐसा फोटो,...

Chandni Singh ने Pawan Singh संग Instagram पर शेयर किया ऐसा फोटो, फैंस बोले ‘ भाभी ’ , जानें पूरा माजरा

Pawan Singh : Chandni Singh ने पवन सिंह के साथ एक ऐसा फोटो पोस्ट कर दिया है. जिसे देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है. कुछ यूजर्स Bhojpuri एक्ट्रेस को भाभी कह रहे हैं. इस पोस्ट को लेकर फैंस तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

0
Pawan Singh
Picture Credit: Pawan Singh imchandanisingh इंस्टाग्राम

Pawan Singh : पावर स्टार के जन्मदिन से ही एक नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है और वो है Chandni Singh. भोजपुरी की इस हसीना ने पवन सिंह के साथ कई सुपरहिट Bhojpuri Song दिए हैं. लेकिन अब वह लगातार एक्टर और सिंगर के साथ फोटो और वीडियो अपने Instagram पर डाल रही हैं. इन्हें देखने के बाद यूजर्स कयास लगाने लगे हैं कि, कहीं चांदनी सिंह स्टार की तीसरी पत्नी तो नहीं बनने वाली हैं? इन कयासों ने तेजी तब पकड़ी जब एक्टर के जन्म दिन पर उनकी मां चांदनी सिंह पर प्यार लुटाते हुए दिखीं. सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर तरह-तरह की बातें चलने लगीं. ये अफवाह तब और भी ज्यादा बढ़ गई, जब चांदनी सिंह ने पवन के साथ अपने एक फोटो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने दो दिल भी बनाए हुए हैं. इस पोस्ट को देख एक्ट्रेस को लोग भाभी बोलने लगे हैं.

Pawan Singh के साथ Chandni Singh ने खास फोटो की पोस्ट

Chandni Singh के द्वारा इंस्टाग्राम पर दो फोटो डाले गए हैं, जिनमें Pawan Singh ने एक्ट्रेस के कंधे को पकड़ा हुआ है.

Watch Post

ये फोटो काफी नजदीक वाला है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दो दिल बनाते हुए हाथ भी जोड़े हुए हैं. इस पोस्ट को देख अब यूजर्स अपने हिसाब से इसका मतलब निकालने लगे हैं. कुछ यूजर्स चांदनी सिंह को भाभी कह रहे हैं तो, कुछ दोनों की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं.

चांदनी सिंह का पोस्ट देख यूजर बोला ‘पावर स्टार फैंस की भाभी बनकर ही रहेंगी

पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह के इस पोस्ट पर कुछ ही देर में 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “लगता है कि, पावर स्टार फैंस की भाभी बनकर ही रहेंगी”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “शादी तो पक्का हो जाएगा भैया से”. तीसरा यूजर लिखता है कि, “सच में शादी करोगे का चांदनी”

Exit mobile version