Charu Asopa: बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमक धमक में कई सितारों की जिंदगी ऐसी होती है जिसे सुनने के बाद हमें आश्चर्य होता है कि कैसे सक्सेस के साथ उन्हें पर्सनल जिंदगी में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल Sushmita Sen की एक्स भाभी चारु असोपा का है जिन्होंने राजीव सें के साथ शादी तो की लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी में जो हुआ वह किसी को भी झकझोर देने के लिए काफी है। मजबूरी में उन्हें अब मुंबई से बाहर जाना पड़ा और उन्हें एक्टिंग भी छोड़नी पड़ी। सोशल मीडिया पर जब Charu Asopa की कहानी बाहर आई तो लोग इस पर भावुक होने लगे।
मुंबई छोड़ने के बाद आखिर किसके साथ रहेगी Charu Asopa
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक चारु असोपा मुंबई से अपने गृह नगर बीकानेर चली गई है जहां वह अपने माता-पिता के साथ अब रहेगी। दरअसल मुंबई में होने वाले खर्च से परेशान होकर वह यह कदम उठाने पर मजबूत हुई। मुंबई में उनके लिए रहना मुश्किल होता जा रहा था। सूत्रों की माने तो Charu Asopa ने अपना एक्टिंग करियर और मुंबई को छोड़कर बीकानेर चली गई है। इस बारे में खुद उन्होंने पुष्टि की है।
मुंबई के खर्चे से परेशान हो गई थी Sushmita Sen की एक्स भाभी
इस बारे में बात करते हुए सुष्मिता सेन की एक्स भाभी ने कहा, “मैं अभी के लिए मुंबई छोड़ चुकी हूं और मैं वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। उनकी बेटी जियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है। मुंबई में रहना आसान नहीं था इसमें बहुत पैसे लगते हैं। मेरे लिए मासिक रहने का खर्च 1 लाख से डेढ़ लाख था जिसमें किराया और सब कुछ शामिल था जो आसान नहीं था।
बेटी की वजह से Charu Asopa को होने लगी मुश्किलें
राजीव सेन की एक्स वाइफ और Sushmita Sen की एक्स भाभी चारु असोपा ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह शूटिंग कर रही होती थी तब उन्हें जियाना को छोड़ना पड़ता था और वह नहीं चाहती थी कि जियाना नैनी के साथ अकेली रहे। यह बेहद मुश्किल हो जाता था। घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना। उन्होंने कहा कि यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है। उन्होंने काफी सोच समझकर इस बारे में कदम उठाया है।
Charu Asopa को लेकर फैंस ने दिखाया सपोर्ट
चारु असोपा की कहानी सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी ताकत बनकर खड़े हैं। एक यूजर ने कहा आपको बहुत सारी हिम्मत भगवान करे कि आपके साथ सब अच्छा हो। वहीं एक यूजर ने कहा यही है माता और पिता में अंतर। तौर पर यह लोगों के लिए शॉकिंग है क्योंकि किसी समय में टीवी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जा रही थी।