Chhaava: Vicky Kaushal और रश्मिका मंदाना की छावा का गाना ‘आया रे तूफान‘ जारी कर दिया गया। बीते दिन इस गाने का टीजर देखने के बाद लोगों को इंतजार था। निश्चित तौर पर ए आर रहमान की आवाज और इस गाने के म्यूजिक ने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के Aaya Re Toofan पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। छावा को लेकर लोगों पर खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
Chhaava Song Aaya Re Toofan में Rashmika Mandanna और Vicky Kaushal का चला जादू
Photo Credit- Sony Music India
A R Rahman की आवाज से परे 2 मिनट 17 सेकंड के आया रे तूफान गाने में विक्की कौशल से आपकी नजरे नहीं हटेगी। वह जिस तरह से इस गाने में जान डालते हुए नजर आए हैं उसे देख निश्चित तौर पर आप उनकी एक्टिंग के कायल हो जाएंगे। Aaya Re Toofan Song में उनका साथ देती दिखी यीशुबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना जिनके चेहरे की तेज उन्हें इस किरदार के लिए परफेक्ट बनाती है। दोनों की यह जोड़ी फिलहाल चर्चा में है और Vicky Kaushal को मारधाड़ करते हुए देख आपको आंखों पर यकीन नहीं होगा। शायद आपकी आंखें चौंधिया सकती है।
Chhaava Song से हटके Vicky Kaushal का यह लुक भी फैंस के लिए सरप्राइज
छावा रिलीज को 8 दिन रह गए हैं और हर दिन मेकर्स की तरफ से विक्की कौशल का एक लुक शेयर किया जा रहा है। वहीं आज शेयर किए गए लुक में खून से लतपथ हाथ में हथियार लिए हुए विक्की कौशल के चेहरे पर गुस्से के साथ-साथ एक जबरदस्त एक्सप्रेशन नजर आया जिसे शेयर करते हुए लिखा गया, “अपनी तलवार की धार से फाड़ने दुश्मन की छाती आ रहा है छावा।”
Vicky Kaushal की Chhaava Song Aaya Re Toofan में A R Rahman का लगा तड़का
Sony Music India यूट्यूब चैनल से जारी इस गाने के साथ लिखा गया है, “नरसिंह ये रग रग में ले तूफान।” गाने को ए आर रहमान और वैशाली सामंत ने आवाज दी है तो लिरिक्स इरशाद कामिल और क्षितिज के हैं। आया रे तूफान गाने को सुनने के बाद लोग शॉक्ड रह गए हैं और कमेंट में तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। छावा फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है जो निश्चित तौर पर विक्की कौशल फैंस के लिए इस साल की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार है।