Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनChhaava: Aaya Re Toofan सॉन्ग की झलक देख Vicky Kaushal के फैंस...

Chhaava: Aaya Re Toofan सॉन्ग की झलक देख Vicky Kaushal के फैंस के खड़े हुए रोंगटे, कहा- ‘मास्टरपीस का इंतजार…’

Date:

Related stories

Chhaava: विक्की कौशल फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं जिसमें वह छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। Chhaava में उन्हें देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस सबके बीच आज एक जबरदस्त पोस्टर शेयर किया गया था। पोस्टर शेयर करने के बाद Vicky Kaushal फैंस की बेताबी और बढ़ाने मेकर्स ने अब अपकमिंग सॉन्ग की झलक भी दिखा दी। दरअसल ‘आया रे तूफान’ सॉन्ग की अनाउंसमेंट की गई है।आइए जानते हैं कब हो रही है यह रिलीज।

Vicky Kaushal ने Chhaava Aaya Re Toofan Aaya Re Toofan से मचाने आए तबाही

विक्की कौशल के सॉन्ग आया रे तूफान का टीजर जारी किया गया जिसमें विकी एक बार फिर अपने इंटेंस अंदाज से हर किसी को हैरान करने में कामयाब रहे हैं। यही वजह है कि उनके इस इंटेंस लुक को देख सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस इस तूफान के आगे धराशाई हो गए। इसकी झलक दिखाते हुए सोनी म्यूजिक इंडिया ने कैप्शन में लिखा, “गूंजेगी एक ही ललकार रग रग में तूफान।” इसके साथ यह बताया गया है कि Chhaava Song कल यानी 6 फरवरी को जारी किया जाएगा।

Chhaava Aaya Re Toofan के टीजर को देख Vicky Kaushal के फैंस हुए क्रेजी

विक्की कौशल के छावा सॉन्ग आया रे तूफान का टीजर देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “मास्टरपीस का इंतजार है।” तो एक ने कहा, “असली तूफान।” एक यूजर ने कहा वैलेंटाइन डे का इंतजार है तो एक ने लिखा फायर।

Chhaava Aaya Re Toofan से पहले Vicky Kaushal के इस पोस्टर ने मचाई हलचल

विक्की कौशल की Chhaava की बात करें रश्मिका मंदाना के साथ वह 14 फरवरी को तबाही मचाने के लिए आ रहे हैं।जहां इस फिल्म में अक्षय खन्ना विलेन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं तो मेकर्स प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक धमाकेदार सरप्राइज से फैंस की दीवानगी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि वैलेंटाइन डे पर Vicky Kaushal के फैंस किस कदर प्यार लुटाते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories