Chhaava Box Office Collection Day 10: ‘छावा’ इस साल की अभी तक की सबसे सुपरहिट फिल्म बन गई है। छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे Vicky Kaushal ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। इन दौरान मूवी ने ना सिर्फ अपने बजट को रिकवर किया है बल्कि Aamir Khan की ‘दंगल’ जैसी 2000 करोड़ कमाने वाली Film को भी पीछे छोड़ दिया है। रविवार को एक्ट्रेस Rashmika Mandanna और Vicky Kaushal की ‘छावा’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 चौंका देगा।
Chhaava Box Office Collection Day 10 होश उड़ा देगा

छत्रपति शिवाजी महाराज के महान पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ‘छावा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार को 40 करोड़ रुपए रहा है। रिलीज के दूसरे संडे को मूवी ने जमकर कमाई की है। Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए लगभग था। लेकिन मूवी ने अभी तक 326 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म लगातार कमाई की तरफ आगे बढ़ रही है। आपको बता दें, यही कलेक्शन 9वें दिन 44.00 करोड़ रुपए था। इससे पहले आठवें दिन मूवी ने 23.5 करोड़ रुपए कमाए थे। इन कमाई के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, संडे को ये मूवी खूब देखी गई।
Vicky Kaushal, ‘छावा’ ने Aamir Khan की ‘दंगल’ को पछाड़ा

‘छावा’ लगातार कमाई के एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बना रही है। इसी कड़ी में विक्की कौशल की इस सुपरहिट फिल्म ने 10वें दिन की कमाई से Aamir Khan की ‘दंगल’ को पछाड़ दिया है। दरअसल, ‘छावा’ का दसवें दिन का कलेक्शन 40 करोड़ रुपए था। वहीं, आमिर खान की दंगल ने 10वें दिन 32.04 करोड़ रुपए कमाए थे। दोनों की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Sacnilk की तरफ से जारी किया गया है।