Rakhi Sawant: इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचने वाले रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वही इस सबके बीच राखी सावंत को भी इस शो में जाना भारी पड़ा क्योंकि अब महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से उन्हें समन भेजा गया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।निश्चित तौर पर यह झटके से कम नहीं है क्योंकि ड्रामा क्वीन को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित होना पड़ेगा और अपनी बात रखनी होगी। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जो है फिलहाल चर्चा मे। लोगों को हंसाने वाली Rakhi Sawant की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
India’s Got Latent को लेकर बढ़ी Rakhi Sawant की मुसीबत
रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराज साइबर सेल ने राखी सावंत को एक समन भेजा है जहां उन्हें अपना बयान देने के लिए जाना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 फरवरी को उन्हें इंडियाज गोट लेटेंट कंट्रोवर्सी के मामले में पूछताछ की जाएगी जिस पर Ranveer Allahbadia को लेकर बवाल जारी है। जांच के बीच Rakhi Sawant को समन मिलना निश्चित तौर पर फैंस के लिए शॉकिंग है और यह एक्ट्रेस की मुसीबतें बढ़ा सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर उनसे क्या पूछताछ की जाती है।
राखी सावंत को India’s Got Latent को लेकर ट्रोल कर रहे यूजर्स
वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, “इसलिए पहले ही पाकिस्तान भाग गई।” एक ने कहा इसको तो जेल में डाल दो। बाकी यूजर्स भी ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं। राखी सावंत को रणवीर इलाहाबादिया कंट्रोवर्सी में घेरा जा रहा है क्योंकि Rakhi Sawant भी शो में हंगामा मचाने में कोई कमी नहीं रहने दी थी जिसके कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंडियाज गोट लेटेंट में उनका बेबाकपन देखा गया था और वह हर मामले में खुलकर बात करती हुई नजर आई थी।