Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 17: Allu Arjun की Pushpa 2 The...

Chhaava Box Office Collection Day 17: Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके Vicky Kaushal, क्या Rashmika Mandanna का चलेगा जादू?

Chhaava Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं Vicky Kaushal। कमाई के आंकड़ें चौंका देंगे।

Picture Credit: Google Chhaava Box Office Collection Day 17

Chhaava Box Office Collection Day 17: हर बढ़ते दिन के साथ Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की फिल्म ‘छावा’ नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 130 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म World Wide Collection में 500 करोड़ का आंकड़ा बहुत ही पहले पार कर चुका है। भारत में अभी तक इस मूवी ने 458 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। लेकिन मराठा साम्राज्य के महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज यानी की ‘छावा’ की उपलब्धियों पर बनी ये फिल्म Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule का रिकॉर्ड तोड़ने -तोड़ते चूक गई है। दोनों फिल्मों के 17वें दिन के कलेक्शन में मामूली सा फर्क है।

Chhaava Box Office Collection Day 17 जानकर होगी हैरानी

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये एक इतिहास पर आधारित फिल्म है। ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 17 की बात करें को ये Movie 24.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

Picture Credit: Sacnilk

130 करोड़ की लागत से तैयार ये फिल्म बहुत पहले ही अपना बजट निकाल चुकी है। अब ये प्रॉफिट की तरफ आगे बढ़ रही है। भारत में ‘छावा’ 458.75 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हो गई है। आने वाले समय में ये और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule का रिकॉर्ड तोड़ने से कितना चूके Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna?

आपको बता दें, पुष्पा 2 बहुत जल्द World Wide Collection Box Office Collection में 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। लेकिन ‘पुष्पा 2 द रुल ‘के 17वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो इस मूवी ने 24.75 करोड़ कमाए थे।

Picture Credit: Sacnilk

वहीं, विक्की कौशल की ‘छावा’ के 17वें दिन का कलेक्शन 24.25 करोड़ है। इन दोनों मूवी की कमाई में बहुत ही मामूली सा फर्क है। विक्की और रश्मिका पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से बस थोड़ा सा चूक गए। आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं।

Exit mobile version