Chhaava Box Office Collection Day 20: साल 2025 की अभी तक सबसे हिट मूवी बन चुकी ‘छावा’ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20 की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लगभग 130 करोड़ की लागत से बनी ‘छावा’ को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं। अभी तक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ये मूवी 477.65 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, 20वें दिन मूवी ने 5.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही ये मूवी Aamir Khan की ‘दंगल’ को पीछे छोड़ चुकी है। इस वीकेंड आपका Film देखने का प्लान है तो Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की इस मूवी की कमाई जान लीजिए।
Chhaava Box Office Collection Day 20 में आयी गिरावट
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20 की बात करें तो 5.75 करोड़ रुपए कलेक्शन हुआ है।

जब से विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ये मूवी रिलीज हुई है तभी से ही बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा है। लेकिन लगता है कि, इसका जादू खत्म होने वाला है। क्योंकि इसकी कमाई लगातार गिर रही है। Chhaava Worldwide Collection लगभग 650 करोड़ के आस-पास है। वहीं, भारत में ये मूवी 477.65 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। आपको बता दें, छावा ने एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड बनाए भी हैं और तोड़े भी हैं।
‘छावा’ में Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna सहित ये सितारे हैं मौजूद
आपको बता दें, छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna हैं। वहीं, अक्षय खन्ना के साथ-साथ आशुतोष राणा जैसे बड़े सितारे भी हैं। इसकी स्टोरी छत्रपति शिवाजी महाराज के महान बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इसमें मराठों की उपलब्धियों और गुगल शासक औरंगजेब को भी दिखाया गया है। अगर आप इतिहास पर आधारित फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो ये Superhit Film देख सकते हैं। आपको बता दें, कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
Aamir Khan की ‘दंगल’ को Vicky Kaushal की Chhaava ने पछाड़ा

Aamir Khan की ‘दंगल’ के बीसवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो इस 2 हजार करोड़ कमाने वाली इस Film ने 3.21 करोड़ रुपए की कमाई की थी। विक्की कौशन की ‘छावा’ का 20 वें दिन का कलेक्शन ज्यादा है। इस तरह छावा ने Dangal को बॉक्स ऑफिस पर मात दी।