Chhaava Box Office Collection Day 27: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 27 आखिर क्या रहा। चौथे बुधवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है तो इसके अलावा Allu Arjun की पुष्पा 2 को क्या मात दे रही है। इस सब को जानने के लिए आइए जानते हैं 27वें दिन दोनों फिल्मों का कलेक्शन जो निश्चित तौर पर हैरान कर देने के लिए काफी है। यह सच है कि लगातार Vicky Kaushal की Chhaava का क्रेज कम होते जा रहा है और कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। 27वें दिन क्या अल्लू अर्जुन से एक बार फिर छावा को मात मिली है। आइए जानते हैं विक्की कौशल का हाल।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 27 से क्या Allu Arjun की Pushpa 2 को मिली मात
विक्की कौशल की छावा का क्रेज लगातार देखा जा रहा है और ऐसे में 27वें दिन 4.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। हिंदी में Vicky Kaushal ने 3.9 करोड़ रुपए छापे हैं तो तेलुगु में 0.85 करोड़ रुपए। इसके साथ ही मंगलवार की कमाई से बुधवार को 5% की कमी देखी गई। ऐसे में होली वीकेंड पर फिल्म क्या कमाल दिखाती है और क्या यह अपना झंडा गाड़ पाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। निश्चित तौर पर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के साथ तकरार पर लोगों की नजरें बनी रहेगी।
Allu Arjun की Pushpa 2 का जलवा विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 27 के सामने जारी
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो 27वें दिन फिल्म ने 7.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी जो निश्चित तौर पर छावा से काफी अधिक है। जहां पर उनकी हिंदी में 6.5 करोड़ रुपए की कमाई थी तो तेलुगु में 1.17 करोड़ रुपए छापे थे। इस मामले में Vicky Kaushal की Chhaava अभी काफी पीछे चल रही है लेकिन यह देखना दिलचस्प है कि आखिर इस घमासान में कौन किस पर भारी पड़ता है।
1900 करोड़ रुपए कमाकर एक रिकॉर्ड दर्ज करने वाली Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने विक्की कौशल की छावा का क्रेज देखा जा रहा है।