Thursday, May 1, 2025
HomeमनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 29: मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan की Dangal...

Chhaava Box Office Collection Day 29: मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan की Dangal पर भारी पड़ी Vicky Kaushal की ‘छावा,’ ऐसे दी धोबी पछाड़

Date:

Related stories

Chhaava Box Office Collection Day 29: साल 2025 की अभी तक की सबसे Super Hit Movie विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ को कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। इस फिल्म में कमाई से बॉक्स ऑफिस हिलाया हुआ है। Vicky Kaushal की ‘छावा’ का जादू रिलीज के 29वें दिन में भी छाया हुआ है। इस मूवी ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan की Dangal को पछाड़ दिया है। इन दोनों मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 29 आपको चौंका देगा।

Chhaava Box Office Collection Day 29 के आंकड़े यहां जानें

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन की महान उपलब्धियों और मराठा सम्राज्य को दिखाती ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्श डे 29 हैरतअंगेज तरीके से आगे बढ़ रहा है।

Picture Credit: Sacnilk

इस मूवी ने उनतीस वें दिन 7.25 करोड़ रुपए का Box Office Collection किया है। 130 करोड़ की लागत से बनी Chhaava अभी तक भारत में 546.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है। वहीं, Chhaava Worldwide Collection लगभग 727.25 करोड़ पहुंच गया है। इस कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, Vicky Kaushal और एक्ट्रेस Rashmika Mandanna की मूवी देश ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है। आने वाले समय में ये मूवी और भr रिकॉर्ड तोड़ सकती है।, फिलहाल Aamir Khan की Dangal को ‘छावा’ ने धोबी पछाड़ दे दी है।

Aamir Khan की Dangal को Vicky Kaushal की ‘छावा’ ने पछाड़ा

बॉलीवुड में 2000 कोरड़ की कमाई करने वाली आमिर खान की दंगल पर विक्की कौशल की ‘छावा’ इतनी भारी पड़ी है कि, इस मूवी ने 29 वें दिन के कलेक्शन से ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया।

Picture Credit: Sacnilk

Chhaava Box Office Collection Day 29 लगभग 7.25 करोड़ रुपए है। वहीं, दंगल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29 डे का 1.19 करोड़ रुपए था। Sacnilk के द्वारा जारी किए गए ये आंकड़े फैंस को चौंका सकते हैं। वीकेंड पर विक्की की फिल्म और भी ज्यादा कमाई कर सकती है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories