Dilruba Movie Review: आज पूरे देश भर में Holi का महापर्व मनाया जा रहा है. लेकिन इस मौके पर South Film ‘दिलरुबा’ रिलीज कर दी गई है. इस मूवी में साउथ एक्टर Kiran Abbavaram और Rukshar Dhillon लीड रोल में हैं. इस फिल्म की स्टोरी और कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है. इसमें आपको Sorry और Thank You पर आधारित एक ऐसी स्टोरी मिलेगी जिसे देखने के बाद आप अलग फील करेंगे. इन दो शब्दों के चक्कर में लड़का मुसीबत में फंस जाता है. क्योंकि फिल्म के हीरो को बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि वह किसी को ‘ सॉरी’ या फिर ‘थैंक यू’ बोले. होली पर मूवी देखने से पहले दिलरुबा मूवी रिव्यू जान लें.
Dilruba Movie Review यहां जानें
फिल्म में आपको एक्शन, रोमांस, इमोशनल ड्रामा जैसी तमाम सारी चीजें देखने को मिलेगी. कॉलेज की स्टोरी पर आधारित ‘दिलरुबा’ फिल्म को देखने के बाद एक्स यूजर का क्या कहना है? आज हम आपको इसके बारे में बताएं, फिल्म को लेकर यूजर्स का ओके..ओके वाला रिस्पोंस हैं. तो वहीं, कुछ लोग इसे बोरिंग बता रहे हैं.
Reviewer_Bossu नाम के यूजर ने एक्स पर इस फिल्म को सिंपल बताया है.
SALAAR DEVARATHA RAISAAR नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा ” ये एक पुरानी प्रेम कहानी जिसमें बिना किसी तालमेल के जबरदस्ती से वर्णन किया गया है हाँ, सीन से सीन के बीच कोई संबंध नहीं है। पहले हाफ में औसत से कम और उसके बाद ठीक-ठाक सेकंड हाफ और जोकर की खलनायक भूमिका इसके लिए उपयुक्त है।”
Reviewer_Bossu नाम के यूजर ने दिलरुबा फिल्म को ओके-ओके बताया है और फिल्म को 5 में से 2.80 की रेटिंग दी है.
Telugu Bit ने फिल्म के बारे में एक्स पर लिखा किरण का नया प्रयास, युवा प्रभावशाली संवादों के साथ कहानी में ताजगी लाने वाला कौशल।
Filmy Connects ने फिल्म को वन टाइम वॉच बताया है.
दिलरुबा फिल्म का बजट
फिल्म का डायरेक्शन Viswa Karun ने किया है. फिल्म में रुखसार ढिल्लों और किरण अब्बावरम लीड रोल में हैं. ये एक लो बजट 4 करोड़ में बनी फिल्म है. फिल्म पर यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं हैं. इसका सॉरी और थैंक्यू का कॉन्सेप्ट काफी लोगों को लुभा नहीं रहा है. यूजर्स के Dilruba Movie Review सामने आ चुके हैं.