Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 30: होली वीकेंड पर Vicky Kaushal को...

Chhaava Box Office Collection Day 30: होली वीकेंड पर Vicky Kaushal को मिली बंपर कमाई, 30 वें दिन Allu Arjun की Pushpa 2 की निकाली हवा

Chhaava Box Office Collection Day 30: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के सामने विक्की कौशल की छावा की भिड़ंत सोशल मीडिया पर चर्चा में है और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला कि आगे कौन किस पर भारी पड़ता है। हालांकि 30वें दिन छावा का क्रेज देखा जा रहा है।

Chhaava Box Office Collection Day 30
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 30

Chhaava Box Office Collection Day 30: विक्की कौशल की छावा को लोगों से किस कदर प्यार मिल रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है। यही वजह है कि लगातार 30 दिन से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। Chhaava फिल्म कहीं ना कहीं अल्लू अर्जुन की रिकॉर्ड होल्डर Pushpa 2 को टक्कर दे रही है लेकिन पुष्पा 2 के आगे क्या Vicky Kaushal की छावा का क्रेज बरकरार रह पाएगा। क्या फिल्म को उस कदर प्यार मिल पाएगा और बॉक्स ऑफिस पर छावा की पहुंच कहां तक बरकरार रहती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। इस सबके बीच आइए हैं दोनों फिल्मों की कमाई में अंतर।

Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने किंग बने Chhaava Box Office Collection Day 30 से विक्की कौशल

बात करें पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30 की तो 5वें शुक्रवार को अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी जहां हिंदी में 2.9 करोड़ रुपए तो तेलुगु में 0.75 करोड़ रुपए थे। ऐसे में Vicky Kaushal की Chhaava का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है लेकिन आगे यह सिनेमाघर में क्या कमाल दिखाती है इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। 30 दिन भले ही Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने विक्की कौशल की छावा की हो गई हो लेकिन होली वीकेंड निश्चित तौर पर उनके फैंस उसने लकी बना दिया है और Chhaava का क्रेज देखा जा रहा है।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 30 के सामने अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 हुई होली पर फेल

Allu Arjun की पुष्पा 2 के सामने विक्की कौशल की Chhaava की बात करें तो 30वें दिन यानी पांचवे शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30 8 करोड़ रुपए के आसपास रही जहां हिंदी में छावा की कमाई 7.35 करोड़ तो तेलुगु में 0.65 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही कुल कलेक्शन 554 .75 करोड़ रुपए है। हिंदी में कलेक्शन 541.55 करोड रुपए बताई जा रही है। Chhaava कलेक्शन अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 को धूल चटाने में कामयाब हुई है। Vicky Kaushal की छावा के साथ अल्लू की भिड़ंत जारी है।

Allu Arjun की पुष्पा 2 के सामने विक्की कौशल की Chhaava का क्रेज देखा जा रहा है। आईए देखते हैं कैसे चटाई ब्लॉकबस्टर को धूल।

Exit mobile version