Chhaava Box Office Collection Day 31: विक्की कौशल की Chhaava की ताबड़तोड़ कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। उम्मीद जताई जा रही थी कि जॉन अब्राहम की देशभक्ति फिल्म द डिप्लोमेट रिलीज होने के बाद फैंस पर इसका जादू देखने को मिलेगा और कमाई में कमी दर्ज की जाएगी। लेकिन हर दिन Vicky Kaushal का खुमार देखा जा रहा है। ऐसे में गलत नहीं होगा कि शायद John Abraham की The Diplomat के लिए ब्रेक बनी हुई है। एक बार फिर रविवार को विक्की कौशल की छावा की बंपर कमाई हुई और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पिछड़ी नजर आई।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 31 और Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने देखें John Abraham की The Diplomat का हाल
विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 31 के सामने जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट की कमाई कम नजर आ रही है और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी फीकी पड़ गई। पहले रविवार यानी तीसरे दिन The Diplomat बॉक्स ऑफिस 4.65 करोड़ रुपए छापे हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर Vicky Kaushal के सामने तीसरे दिन John Abraham की हवा टाइट नजर आ रही है लेकिन आगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस उठा पटक में कौन किस पर भारी पड़ता है। ऐतिहासिक फिल्म के सामने क्या देश भक्ति फिल्म अपना असर दिखा पाएगी।
जॉन अब्राहम की The Diplomat और Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने देखें विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 31 का हाल
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से हटके Vicky Kaushal की Chhaava की बात करें तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 31 यानी पांचवें रविवार को फिल्म की 8 करोड़ कमाई हुई जिसमें हिंदी में 7.25 करोड़ तो तेलुगु में 0.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। Sacnilk के इस रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेरबदल की संभावना है लेकिन इतना तो तय है कि विक्की कौशल की छावा के सामने John Abraham की द डिप्लोमेट का जादू कम देखा जा रहा है। लेकिन आगे सफर क्या मोड़ लेती है इस पर नजरें बनी रहेगी।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 31 के सामने जॉन अब्राहम की The Diplomat ही नहीं Allu Arjun की Pushpa 2 भी निकली फिसड्डी
इस बात में कोई शक नहीं है कि फिलहाल विक्की कौशल की Chhaava के सामने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बोलती बंद नजर आ रही है। दरअसल Pushpa 2 की भारत में कमाई 5.5 करोड़ रुपये हुई थी और हिंदी में इसने 4.4 करोड़ रुपए छापे थे। Vicky Kaushal की छावा क्या कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस्प है।