Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 33: औरंगजेब विवाद के बीच Pushpa 2...

Chhaava Box Office Collection Day 33: औरंगजेब विवाद के बीच Pushpa 2 को फिर मात दे गए Vicky Kaushal, जानें कैसे Allu Arjun का टूटा गुरुर

Chhaava Box Office Collection Day 33: औरंगजेब विवाद के बीच विक्की कौशल की छावा क्या अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को दे रही है मात, आइए जानते हैं आखिर 33वें दिन छावा का क्रेज किस कदर देखा गया और बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल क्या है।

Chhaava Box Office Collection Day 33
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 33

Chhaava Box Office Collection Day 33: मराठों और मुगलों की कहानी Chhaava को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और दूसरी तरफ औरंगजेब विवाद भी जारी है लेकिन इस सबके बीच Vicky Kaushal का जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 की बात करें तो विक्की कौशल अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को एक बार फिर मात देने की कोशिश करते हुए दिखे लेकिन क्या उन्हें सफलता हाथ लगी। आइए जानते हैं इस सबके बीच की Chhaava कमाई कितनी रही।

Vicky Kaushal की Chhaava के सामने Allu Arjun की Pushpa 2 भी हुई चित्त

विक्की कौशल की छावा से हटकर अगर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो 33वें दिन पर इसकी कमाई 2.5 करोड़ रुपये रही थी। जहां तेलुगु में फिल्म ने 0.52 करोड़ रुपए छापे थे तो हिंदी में सिर्फ 1.9 करोड रुपए की कमाई हुई थी। ऐसे में निश्चित तौर पर Vicky Kaushal की Chhaava का जलवा हिंदी भाषी दर्शकों के बीच ज्यादा देखने को मिला है। इस जंग में अंत तक कौन अपनी बादशाहत कायम रख पाता है इस पर नज़रें बनी रहेगी क्योंकि फिलहाल दोनों ही फिल्मों के बीच घमासान लगातार जारी है।

विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 33 के बाद भारत में जानें कुल कमाई

Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 की बात करें तो फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां हिंदी में 2.25 करोड़ रुपए छापे हैं तो तेलुगु में 0.25 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज हुई है। निश्चित तौर पर सोमवार के कलेक्शन से 5.66% की कमी दर्ज की गई लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के सामने विक्की कौशल की शहंशाहत बरकरार रही। वहीं छावा की फिलहाल भारत में 567.83 करोड रुपए की कुल कमाई हुई है।

Chhaava Box Office Collection Day 33 से हटके क्या है औरंगजेब विवाद

औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर समूह के प्रदर्शन के बाद नागपुर में हिंसा की शुरुआत हुई। जहां विश्व हिंदू परिषद और बरजंग दल सहित 47 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और कहा जा रहा है की गलतफहमी पर शुरू हुई यह हिंसा अब रौद्र रूप ले चुकी है। जगह-जगह पर आगजनी और तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। नागपुर से शुरू हुई यह हिंसा अब देश भर में इसका असर देखने को मिल रहा है और इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। Vicky Kaushal की छावा मराठों और मुगलों की जंग की कहानी है जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल नजर आए तो औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना नजर आए थे।

Exit mobile version