Home मनोरंजन The Diplomat Box Office Collection Day 4: सोमवार को John Abraham क्या...

The Diplomat Box Office Collection Day 4: सोमवार को John Abraham क्या दे पाए Vicky Kaushal की Chhaava को मात! देखें कौन बना असली बाजीगर

The Diplomat Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 के सामने क्या विक्की कौशल की छावा का जलवा ज्यादा देखने को मिला है। आइए जानते हैं दोनों ही फिल्मों की कमाई का हाल।

The Diplomat Box Office Collection Day 4
Photo Credit- Google The Diplomat Box Office Collection Day 4

The Diplomat Box Office Collection Day 4: कुछ फिल्में रिलीज तो होती है लेकिन उस कदर धमाल नहीं मजा पाती है जैसी उम्मीद की जाती है। इस लिस्ट में शुमार है जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमेट जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं इसे उस कदर प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। इस सबके बीच The Diplomat Box Office Collection Day 4 लोगों को हैरान कर रख दिया है क्योंकि भारी गिरावट के बाद क्या यह विक्की कौशल की Chhaava से आगे निकल पाई। आइए जानते हैं द डिप्लोमेट और छावा में कौन पड़ रहा है फिलहाल किस पर भारी।

Vicky Kaushal की Chhaava से हटके देखें John Abraham की The Diplomat Box Office Collection Day 4

बात करें विक्की कौशल की छावा से हटके जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की तो इसने 1.5 करोड़ रुपए छापे हैं। इसके साथ ही रविवार की कमाई से 67.74% की कमी दर्ज की गई। निश्चित तौर पर 1.5 करोड़ रुपए की कमाई लोगों को दंग कर देने के लिए काफी है क्योंकि अभी फिल्म की रिलीज को सिर्फ चार दिन हुए हैं।अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आगे यह क्या कमाल दिखाती है और Vicky Kaushal की Chhaava के आगे टिक पाती है।

John Abraham की The Diplomat Box Office Day 4 से परे देखें विक्की कौशल की छावा का कमाल

अगर बात करें जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट से हटके Vicky Kaushal की Chhaava की तो 32वें दिन छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.65 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 5वें सोमवार को हिंदी में फिल्म की कमाई 2.35 करोड़ रुपए तो तेलुगु में 0.3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रविवार से फिल्म की कमाई में 66% से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। अब ऐसे में क्या आगे भी John Abraham की The Diplomat का जलवा देखने को मिलेगा और विक्की कौशल की छावा का क्रेज कम हो जाएगा इस पर नजरें बनी रहेगी।

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट और विक्की कौशल की छावा के बीच कौन किस पर भारी पड़ता है और किसे शिकस्त का सामना करना पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version