Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 34: Vicky Kaushal के सामने छठे दिन...

Chhaava Box Office Collection Day 34: Vicky Kaushal के सामने छठे दिन भी John Abraham की The Diplomat की हुई टाई टाई फिश! यहां देखें कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 34: विक्की कौशल की छावा का क्रेज लगातार देखा जा रहा है और दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आइए देखते हैं दोनों ही फिल्मों की कमाई में क्या है अंतर।

0
Chhaava Box Office Collection Day 34
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 34

Chhaava Box Office Collection Day 34: विक्की कौशल की छावा का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है और हर दिन कमाई का सिलसिला जारी है। यहां तक कि ब्लॉकबस्टर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी मात खाती हुई हर दिन नजर आ रही है। क्या इस जंग के अंत में Chhaava वर्ल्डवाइड अपना सिक्का जमा पाएगी क्योंकि इसके सामने ब्लॉकबस्टर भी दम तोड़ती हुई लगातार नजर आ रही है। इस सब के बीच पहले बुधवार को जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट के पसीने छूटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ Vicky Kaushal की छावा का फिलहाल रंग उतरने का नाम नहीं ले रहा है।

The Diplomat से हटके Chhaava Box Office Collection Day 34 को जान विक्की कौशल के फैंस हो जाएंगे क्रेजी

जहां तक बात करें लक्ष्मण उटेकर की Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 34 की तो 5वें बुधवार को फिल्म ने 2.70 करोड रुपए की कमाई की है। यह निश्चित तौर पर मंगलवार की कमाई से ज्यादा नहीं है और इसके साथ ही भारत में इसका खुमार लगातार देखा जा रहा है। फिलहाल भारत में इसकी कुल कमाई 570.65 करोड़ रुपए बताई जा रही है जो विक्की कौशल के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। वहीं जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट का हाल पस्त होते हुए नजर आ रहा है।

विक्की कौशल की Chhaava के सामने John Abraham की The Diplomat हुई फेल

शिवम नायर के निर्देशन में बनी जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट को उसे कदर प्यार नहीं मिला जिस तरह की उम्मीद जताई जा रही थी। देशभक्ति फिल्म की 4 करोड़ के करीब से ओपनिंग हुई लेकिन छठे दिन इसकी कमाई महज 1.40 करोड रुपए बताई जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेरबदल की संभावना है लेकिन इतना तो तय है कि The Diplomat बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहीं ना कहीं Vicky Kaushal की छावा के सामने सुस्त पड़ गई है। हालांकि विक्की कौशल के फैंस का फिलहाल अपने पसंदीदा स्टार पर प्यार देखा जा रहा है।

Vicky Kaushal की Chhaava का क्रेज लगातार देखा जा रहा है और दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की द डिप्लोमेट की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आइए देखते हैं दोनों ही फिल्मों की कमाई में क्या है अंतर।

Exit mobile version