Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 37: Vicky Kaushal के सामने डगमगाई Allu...

Chhaava Box Office Collection Day 37: Vicky Kaushal के सामने डगमगाई Allu Arjun की ब्लॉकबस्टर Pushpa 2, इस तरह कर रहे फैंस के बीच राज

Chhaava Box Office Collection Day 37: विक्की कौशल की छावा ने 37वें दिन भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को कमाई में दी पटखनी, जानकर निश्चित तौर पर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन। आइए जानते हैं कौन पड़ा है किस पर भारी और दोनों फिल्मों की कमाई में अंतर।

0
Chhaava Box Office Collection Day 37
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 37

Chhaava Box Office Collection Day 37: विक्की कौशल की Chhaava आखिर 37वें दिन कितनी कमाई की है। क्या फैंस का प्यार एक बार फिर लोगों पर देखने को मिला। क्या 37वें दिन भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की दम निकलती नजर आई। लगातार हो रही कमाई का सिलसिला 37वें दिन भी जारी रहा और निश्चित तौर पर छावा ने जो कमाल दिखाया उसे देखने के बाद Pushpa 2 की भी बोलती बंद हो जाएगी। आइए जानते हैं आखिर क्या है Vicky Kaushal की Chhaava का हाल और भारत में 37वें दिन पर दोनों फिल्मों की कमाई में क्या रहा अंतर और कौन मुसीबत बनकर खड़ी है।

Allu Arjun की पुष्पा 2 के सामने विक्की कौशल की Chhaava का दबदबा

Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 37 की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठे शनिवार को 3.70 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह निश्चित तौर पर विक्की कौशल के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। 37 दिन होने के बाद भी 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत भर में इसकी पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 578.65 करोड़ रुपए भारत भर में है। ऐसे में अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 कमतर नजर आ रही है।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 37 के सामने Allu Arjun की पुष्पा 2 की कमाई

बात करें विक्की कौशल की छावा से हटके अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की तो भारत में छठे शुक्रवार यानी 37वें दिन पर 1.15 करोड रुपए की कमाई हुई थी जिसमें तेलुगु में 0.19 करोड़ तो हिंदी में 0.95 करोड़ वहीं तमिल में 0.01 करोड़ रुपए रहा था। ऐसे में Allu Arjun की पुष्पा 2 निश्चित तौर पर Vicky Kaushal की Chhaava के सामने पटखनी खा गई है लेकिन आगे यह जंग किस कदर दिलचस्प होती है और क्या यह पुष्पा 2 को पछाड़ पाएगी इस पर नज़रें बनी रहेगी।

विक्की कौशल की छावा का अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 के साथ तकरार जारी है और दोनों ही फिल्मों का खुमार दिख रहा है।

Exit mobile version