Chhaava Box Office Collection Day 42: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। इसे जिस तरह से फैंस से प्यार मिल रहा है यह देखते हुए 30 मार्च को रिलीज होने वाली Salman Khan की सिकंदर के साथ भिड़ंत दिलचस्प होने वाला है। क्या Sikandar की वजह से Chhaava की कमाई पर ब्रेक लगेगी या छावा की ताबड़तोड़ कमाई सलमान खान की सिकंदर एडवांस बुकिंग के लिए मुसीबत बन सकती है। इस सब को समझने के लिए आइए जानते हैं छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 42 और Sikandar Advance Booking का क्या है हाल।
Salman Khan की सिकंदर से हटके Vicky Kaushal Chhaava Box Office Collection Day 42 से फिर जमा गए सिक्का
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 42 यानी छठे गुरुवार को इसने 1.45 करोड़ रुपए की कमाई की है। बुधवार की कमाई से गुरुवार को 2.14% का इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि यह सिर्फ शुरूआती रुझान है। 16.33 करोड़ रुपए भारत भर में छापे हैं लेकिन अब वीकेंड पर यह क्या धमाका करती है। सलमान खान की सिकंदर एडवांस बुकिंग पर क्या असर दिखाती है यह आने वाले समय में पता चलेगा।
Vicky Kaushal की Chhaava से परे देखें Salman Khan की सिकंदर एडवांस बुकिंग का हाल
इस सबसे हटके अगर Sacnilk रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान की Sikandar Advance Booking डे 1 के लिए 2D फॉर्मेट में 12876 शो के लिए 138332 से ज्यादा टिकट की बिक्री हो चुकी है। वहीं ग्रॉस कलेक्शन 4 करोड़ के आसपास बताई जा रही है तो दूसरी तरफ सिकंदर IMAX 2D में 1100 शो के लिए 435 टिकट की बुक बिक्री हुई है और ग्रॉस कनेक्शन 1 लाख से ज्यादा है। वहीं ब्लॉक सीट की बात करें तो 9 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस बताया जा रहा है। विक्की कौशल की Chhaava की कमाई के बीच Salman Khan की एडवांस बुकिंग का भी धमाल देखा जा रहा है।
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिकंदर ओपनिंग दिन पर 40 करोड़ से ज्यादा छाप सकती है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या सलमान खान की फिल्म रिलीज के बाद Vicky Kaushal की छावा का क्रेज कम हो जाता है।