Chhaava Box Office Collection Day 46: विक्की कौशल की Chhaava बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई से यह बात साबित कर चुकी है कि वह अब सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि सुपरस्टार बन चुके हैं। जहां फैंस के बीच उनकी फिल्म को लेकर खुमार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस सब के बीच छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 46 आपको चौंका देने के लिए काफी है। यहां Vicky Kaushal एक बार फिर अपना दबदबा दिखाते हुए नजर आए। कमाई देखने के बाद इतना तो तय है कि Salman Khan की सिकंदर रिलीज से विक्की कौशल का दबदबा फिलहाल कम नहीं हुआ है। इस सबके बीच आइए जानते हैं कमाई का हाल क्या है।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 46 देख Sikandar एक्टर सलमान खान की उड़ जाएगी हवा
विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 46 लगभग 1.27 करोड़ रुपए रहा है। यह कमाई भले ही कम हो लेकिन अभी भी Vicky Kaushal की Chhaava का कहर जारी है। ईद के मौके पर शानदार कमाई कर एक्टर ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है। इसके साथ ही कुल कलेक्शन 594 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। इस वीकेंड तक छावा 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस दौरान Salman Khan की सिकंदर कुछ भी बिगाड़ पाने में कामयाब नहीं रही।
सलमान खान की Sikandar नहीं बल्कि Vicky Kaushal की छावा को Eid पर मिली बेस्ट ईदी
Chhaava Box Office Collection Day 46 को देखें तो विक्की कौशल की किसी फिल्म ने इस कदर धमाल नहीं मचाया था। हालांकि Chhaava बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हाल एक्टर की पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। फिलहाल स्त्री 2, पुष्पा 2 जैसी फिल्मों को भी यह मात दे रही है। हर दिन अपनी कमाई से बॉलीवुड के इतिहास में एक अलग ही माइलस्टोन साबित कर रही है। मराठों और मुगलों की छावा को जिस कदर प्यार मिला है इसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी। यही वजह है कि अब Vicky Kaushal का जलवा कायम है और यहां Salman Khan की सिकंदर भी फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है।