Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 48: सिकंदर ही नहीं L2: एम्पुरान और...

Chhaava Box Office Collection Day 48: सिकंदर ही नहीं L2: एम्पुरान और रॉबिनहुड सब पर भारी पड़ रहे Vicky Kaushal, कमाई में गाड़ दिए झंडे

Chhaava Box Office Collection Day 48: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 48 जानने के बाद निश्चित तौर पर सिकंदर, रॉबिनहुड और L2 एम्पुरान जैसे फिल्मों की हवा टाइट होने वाली है। अभी भी लाखों में विक्की कौशल खेल रहे हैं। आइए जानते हैं कमाई का क्या है हाल।

Chhaava Box Office Collection Day 48
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 48

Chhaava Box Office Collection Day 48: आखिर क्या करके मानेंगे छावा से Vicky Kaushal! शायद लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म Sikandar, रॉबिनहुड और L2 एम्पुरान फैंस यही सोच रहे होंगे। विक्की कौशल की Chhaava की कमाई भले ही सुस्त पड़ी हो लेकिन अभी भी दर्शकों के बीच इसका खुमार देखा जा रहा है। 48 दिनों से सिनेमाघर में फैंस को खींचने में यह कामयाब रही है। ऐसे में छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 48 यानी सातवें बुधवार को एक बार फिर विक्की ने यह साबित कर दिया कि उनके आगे मोहनलाल, Salman Khan और साउथ के स्टार नितिन सब फीके हैं। फिलहाल छावा की चर्चा हर जगह देखी जा रही है।

Chhaava Box Office Collection Day 48 से Vicky Kaushal ने सिकंदर, L2: Empuraan और Robinhood पर कसी नकेल

बात करें विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 48 यानी सातवें बुधवार को एक्टर के लिए सिनेमाघर में लोगों की हुजूम देखी गई। भले ही फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन अभी खुमार पूरी तरह नहीं उतरा है। सिनेमाघरों मे Chhaava को लोग एंजॉय कर रहे हैं। 48 दिन बाद भी Vicky Kaushal ने 0.40 करोड़ रुपए छापे हैं। 40 लाख पर फिल्म की कमाई भारत में आ गई है। हालांकि यह कमाई उस समय में काफी ज्यादा है जब पहले से सलमान खान की सिकंदर, Mohanlal की मोस्ट अवेटिंग फिल्म L2 एम्पुरान और श्रीलीला Nithiin की रॉबिनहुड सामने हो।

विक्की कौशल की छावा से परे एक हफ्ते में धारशाई हुई ये लेटेस्ट रिलीज

Vicky Kaushal की Chhaava 600 करोड़ के आंकड़े को बहुत जल्द छू लेगी और भारत में इस फिल्म की कमाई फिलहाल हर किसी की जुबान पर है। वहीं बात करें छठे दिन नितिन और श्रीलीला की फिल्म Robinhood ने पहले बुधवार यानी छठे दिन पर सिर्फ 0.47 करोड़ रुपए छापे हैं। L2: Empuraan भी 5.03 करोड़ पर पहुंच गई है और यहां भी मोहनलाल का खुमार ज्यादा देखने को नहीं मिला। सिकंदर में बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के होने के बावजूद पहले बुधवार को इसने सिर्फ 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की है जो निश्चित तौर पर लोगों को हैरान कर रही है।

विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 48 के बाद अब यह देखना वाकई फैंस के लिए एक्साइटिंग है कि आखिर मराठों और मुगलों की कहानी कब तक सिनेमाघर में परचम लहरा पाती है।

Exit mobile version