Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 8: Vicky Kaushal की आंधी में उड़...

Chhaava Box Office Collection Day 8: Vicky Kaushal की आंधी में उड़ गई Aamir Khan की ‘दंगल’, 8वें दिन की कमाई देख नहीं होगा यकीन

Chhaava Box Office Collection Day 8: Vicky Kaushal की 'छावा' के सामने Aamir Khan की 'दंगल' का बुरा हाल हो गया है। आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपको चौंका देगा।

0
Picture Credit: Google Chhaava Box Office Collection Day 8

Chhaava Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। करीब 130 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी ने 8 दिनों में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 242.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस वीकेंड ये मूवी 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इस बीच बॉलीवुड की सबसे सुपर-डुपर हिट कही जाने वाली Aamir Khan की ‘दंगल’ को भी इसने पीछे छोड़ दिया। छावा के 8वें दिन के कलेक्शन ने दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Chhaava Box Office Collection Day 8 कितना हुआ?

Picture Credit: Sacnilk

मराठा स्म्राट छत्रपति संभाजी महाराज उर्फ ‘छावा’ के जीवन के खास हिस्सों का दिखाती इस फिल्म में लीड रोल में Vicky Kaushal हैं। वहीं, उनके साथ साउथ क्वीन Rashmika Mandanna हैं। मुगल शासक औरंगजेब बने Akshaye Khanna को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 की बात करें तो इस मूवी ने 23 करोड़ कमाए हैं। 130 करोड़ के बजट वाली ये Film अभी तक 242.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है और साल 2025 की अभी तक की सबसे सुपरहिट फिल्म बन चुकी है।

Aamir Khan की ‘दंगल’ पर भारी पड़े Vicky Kaushal

Picture Credit: Sacnilk

Vicky Kaushal ने Aamir Khan की Dangal को 8वें दिन में ही पछाड़ दिया है। आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2 हजार करोड़ कमाने वाली ये मूवी विक्की कौशल की ‘छावा’ से पीछे छूट गई है। दरअसल, दंगल का 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.59 करोड़ रुपए था। वहीं, छावा की आठवें दिन की कमाई 23 करोड़ है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, विक्की कौशल और Rashmika Mandanna को कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये कमाई के आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं। छावा इस वीकेंड में और भी ज्यादा कमाई कर सकती है।

Exit mobile version