Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 9: वर्ल्ड फायर Allu Arjun की Pushpa...

Chhaava Box Office Collection Day 9: वर्ल्ड फायर Allu Arjun की Pushpa 2 और Dangal की बोलती बंद कर रहे Vicky Kaushal, देखें कैसे दे रहे पटखनी

Chhaava Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल की छावा को लेकर जुनून लोगों के सिर से कम नहीं हो रहा है और ऐसे में फैंस के बीच वह अपना लगातार जलवा दिखा रही है। इस मामले में आमिर खान की दंगल और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की भी बोलती बंद हो गई है।

0
Chhaava Box Office Collection Day 9
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 9

Chhaava Box Office Collection Day 9: Vicky Kaushal और रश्मिका मंदाना की फिल्म Chhaava जिसमें औरंगजेब की एक्टिंग से अक्षय खन्ना लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म रिलीज को 9 दिन हो चुके हैं लेकिन कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन की कमाई लोगों को हैरान कर रही है। ऐसे में आखिर छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9 क्या है। दिलचस्प बात यह है कि 9वें दिन का कलेक्शन निश्चित तौर पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’ और आमिर खान की ‘दंगल’ के फैंस के लिए भी झटके से कम नहीं है क्योंकि वर्ल्डवाइड धमाका करने वाली इन फिल्मों पर विक्की कौशल भारी पड़ते हुए नजर आए।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 9 के सामने Aamir Khan की Dangal और Allu Arjun की Pushpa 2 की हवा फुस्स

अगर बात करें विक्की कौशल की फिल्म छावा की तो नौवे दिन का कलेक्शन 44 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। दूसरे शनिवार को 44 करोड़ निश्चित तौर पर Vicky Kaushal की पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। यह इस बात को दिखाती है कि उनका क्रेज किस कदर हावी है। वहीं इस मामले में अगर 9वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो आमिर खान की दंगल और अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 2 The Rule की बोलती बंद होती हुई नजर आई।

Chhaava Box Office Collection Day 9 से कैसे Vicky Kaushal ने चटा दी Aamir Khan की Dangal और Allu Arjun की Pushpa 2 को धूल

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो 9वे दिन इसका कलेक्शन 36.4 करोड़ रुपए रहा था और इस मामले विक्की कौशल की छावा का क्रेज नजर आ रहा है। दूसरी तरफ बात करें आमिर खान की दंगल की तो भारत में 9वें दिन वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली Dangal 23.07 करोड़ पर भारत में सिमट गई थी। ऐसे में यहां पर Vicky Kaushal की बादशाहत जारी है। हालांकि दंगल हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी तो पुष्पा 2 हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में दस्तक दी थी लेकिन भारत में विक्की कौशल फिलहाल राज करते नजर आ रहे हैं लेकिन उनका सफर कहां तक जाता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

9 दिन में 286 करोड़ की कमाई करने वाली Vicky Kaushal की Chhaava निश्चित तौर पर फिलहाल हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है।

Exit mobile version